Class 12th Geography ( कक्षा-12 भूगोल लघु उत्तरीय प्रश्न ) PART- 1
Q.1. - क्या आप प्रवास के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक परिणामों का नाम बता सकते है
Ans - सकारात्मक परिणाम - अर्थव्यवस्था में सुधार तथा वृद्धि प्रोद्योगिकी का पहुचना यदि बाहर से उच्च तकनीक के लोग रोजगार के लिये आयें । सस्ता श्रम मिल जाता है ।
नकारात्मक परिणाम - जनसंख्या वृद्धि में पतिकूल प्रभाव । प्रवासियों के उद्गम और गन्तव्य स्थानों में लिंग अनुपात असन्तलित होता है ।
Q.2. - ऋणात्मक भुगतान संतुलन का होना किसी देष के लिए क्यों हानिकारक होता है ?
Ans - व्यापार सन्तुलन तथा अदायगी का सन्तुलन के गम्भीर परिणा होते है । एक नकारात्मक सन्तुलन का अर्थ है कि देश वस्तु खरीदने के लिए अधिक खर्च करना होना होगा । इससे उसके वित्तीय भंडार समाप्त होने लगेंगे ।
Q.3. - मानव भूगोल को परिभाशित किजिए -
Ans - मानव भुगोल वह विज्ञान है जिसके अन्तर्गत और उनके भातिक पर्यावरण के मध्य स्म्बन्धों का अध्ययन किया जाता है । इसमें मानव और प्रकृति के बीच सतत परिवर्तनषील पारस्परिक क्रिया से उत्पन्न सांस्कृतिक लक्षणों की स्थिति एवं वितरण की विषेशताओं का अध्यियन किया जाता है । एलन सी सेम्पल के अनुसार मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थिर पृथ्वी के मध्य बदलते सम्बन्धों का एक अध्ययन है ।
Q.4. - - ग्रीमीण वस्तियाँ क्या है ?
Ans - वे बस्तियाँ जो भूमि से सीधे तथा काफी नजदीकी से जुड़ी होती है , ग्रमीण बस्तियाँ कहलाती है । ग्राम किसान तथा खेतिहर मजदूरों की आधिकता वाले क्षेत्रों में विकसित होते है
ग्रामीण बस्तियों में जनसंख्या नगरों की अपेक्षा कम होती है ।
ग्रामीण घर अधिकतर स्थानीय सामाग्री से बने होते है । ग्राम की अधिकतर जनसंख्या कृशि तथा पशुपालन आदि कार्यो में लगी रहती है ।
Q.5 . - भारत में सुचना प्रौद्यिगिकी क्रांन्ति के प्रमुख प्रभाव क्या है ?
उत्तर - सूचना प्रौद्यिगिकी की भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है । इस उद्योग ने देष में आर्थिक और समाजिक विकास की नई संभावनयों खोल दी है । इसने व्यापार प्रक्रिया को बाह्य स्रोत सम्बन्धी बना दिया है । भारतीय साॅफ्टवेयर उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से उभरकर आया है जिसके द्वारा व्यापार तथा अन्य क्षत्रों में तेजी से विकास हुआ है ।
'
Related post -
- History Short Question Part - 1
- History Short Question Part - 2
- History Short Question Part - 3
- History Short Question Part - 4
- History Short Question Part - 5
- History Short Question Part - 6
- History Short Question Part - 7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know