Class 12th Sociology ( कक्षा-12 समाजशास्त्र लघु उत्तरीय प्रश्न ) PART- 1
Q.1. भारतीय समाज में धर्म - निरपेक्षता के महत्व की चर्चा करें ।
उत्तर - भारतीय समाज में धर्म निरपेक्षता के क्रियान्वयन में कुछ ऐसे देाश है जिनसे यहाँ साम्प्रदायिक तनाव को प्रोत्साहन भिन्न है । वर्तमान स्थिति यह है कि भारत में हिन्दुओं , मुसलमानों तथा ईसाईयों के लिए सामाजिक कानुन पृथक - पृथक है । इसके फलस्वरूप विभिन्न धार्मिक समूहों में न केवल सामाजिक दूरी बनी रहती है बल्कि सभी धर्मिक संगठित होकर अपने लिए एक पृथक सामाजिक व्यवस्था की माँग कर सकें । इसके फलस्वरूप हमारा राश्ट्र मूल रूप से ही अनेक अत्मा - केन्द्रित टुकड़ों में विभाजित हो जाता है ।
Q.2. - भारतिय जाति व्यवस्था पर औद्योगिक के प्रभावों का उल्लेख करें ।
उत्तर - औद्योगिकीकरण को भारतीय जाति व्यवस्था की संरचना में परिवर्तन लाने वाली एक प्रमुख प्रक्रिया इस कारण माना जाता है कि इसके फलस्वरूप भारत के सामाजिक ,अर्थिक , धार्मिक और ग्रामीण जीवन में व्यापक परिवर्तन हुए है । हमारे घरेलु जीवन से लेकर बाहरी दुनिया तक तथ खेत और खलिहानों से लेकर अन्तर्राश्ट्रीय बाजार तक जीवन का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें औद्योगिकीरण ने कुछ न कुछ परिवर्तन न किया हो ।
भारतीय जाति व्यवस्था पर पड़नेवाले औद्योगिकरण के प्रभाव निम्नलिखित है ।
(क) समाजिक संरचना में परिवर्तन (ख) सामाजिक नियंत्रणकी व्यवस्था (ग) आर्थिक जीवन में परिवर्तन (घ) धार्मिक जीवन में परिवर्तन (ड.) ग्रामीण जीवन में परिवर्तन
Q.3. - भारत में नगरीकरण की प्रमुख प्रवृत्ति की चर्चा करें ।
उत्तर - भारत में नगरीकरण की प्रक्रिया में काफी तेज आयी जब उन्नसवीं षाताब्दी की अन्तिम समय से ब्रिटिश शासन द्वारा भारत में याजायात के साधनों वृद्धि की जाने लगी । धीरे - धीरे देष के सभी हिस्सों में यातायात के साधनों से जोड़ा जाने लगा । फलस्वरूप ग्रामीणों का नगरों से सम्पर्क बढ़ने लगा । भारत में औद्योगिकरण बढ़ने लगे , नगरीकरण का विकास होने लगा । बहुत से ग्रामीण ने रोजगार की तलाश में नगरों की ओर प्रवास करना आरम्भ कर दिया ।
Q.4.- एड्स से आप क्या समझते है ?
उत्तर - एच. आई. वी. या मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विशाणु एक विशाणु है जो शरीर को रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रहार करता है और संक्रमणों के प्रति उसकी प्रतिरोध क्षमता को धीरे - धीरे कम करता जाता है । यह लाइलाज बीमारी एड्स कार करण है । एच.आई.वी का संक्रमण रक्त के अंतरण , वीर्य , योनिक , द्रव स्खलन द्रव्य या माँ के दूध से होता है ।
Q.5. - भारतीय संस्कृति की दो विशेशताओं की विवेचना करें ।
उत्तर - भारतीय संस्कृति की दो विषेशताएँ निम्नलिखित है -
प्राचीनता - भारतीय संस्कृति विष्व की प्राचीनतम संस्कृति में से एक है । मध्य प्रदेष के भीमबेटका में पाये गये षैलचित्र , नर्मदाघाटी में की गई खुदाई तथा कुछ अन्य नृवंशीय पुरातत्वीक प्रमाणों से यह सिद्ध हो चुका है कि भारत भूमि आदि मानव की प्राचीनतम कर्मभूमि रही है । सिंधुघाटी सभ्यता के विवरणों से भी प्रमाणित होता है कि आज से लगभग पाँच हजार साल पहले उत्तरी भारत के बहुत बड़े भाग में एक उच्चकोटि की संस्कृति का विकास हो चुका है ।
Related Post -
Class 12 History Long (5Mark) Question
- History Long Q -1
- History Long Q -2
- History Long Q -3
- History Long Q -4
- History Long Q -6
Class 12 Geography Short (2Marks) Question
- Geography Short Question Part - 1
- Geography Short Question Part - 2
- Geography Short Question Part - 1
Class 12 Sociology Short (2Marks) Question
- Sociology Short Question Part - 1
- Sociology Short Question Part - 2
- Sociology Short Question Part - 1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know