Class 12 History Long Question no -1 | Bihar board exam 2022

 Bihar board exam | Class 12th History | Important long Question for board exam 2022

Raj singh classes

Follow Me -  YouTube   || Facebook ||  Instagram  || Twitter  || Telegram


1. मोहनजोदड़ो की कुछ विशेस्तावो का वर्णन कीजिए ।  

उत्तर- मोहनजोदड़ो हड़प्पा सभ्यता का सबसे अनुठा नियोजित शहरी केन्द्र था । यह सबसे प्रसिद्ध पुरास्थल है । 
मोहनजोदड़ो शहर को नियोजको ने दो भागों में विभाजित किया है । एक भाग छोटा है लेकिन वह हिस्सा अधिक ऊँचाई पर बनाया गया और दूसरा भाग कहीं अधिक बड़ा है लेकिन नीचे बनाया गया है । पुरातत्वविदों ने इन्हें क्रमशः दुर्ग और निचला शहर का नाम दिया है । 
मोहनजोदड़ों के प्रथम भाग ऊचाई पर होने के कारण यहाँ कि संरचनाएँ कच्ची ईंटों के चबुतरें पर बनी थी । दुर्ग को दिवार से घेरा गया था इसि कारण यह निचले हिस्से से भिन्न था । 
मोहनजोदड़ो का दुसरा भाग यानी निचला भाग के शहरों को भि दीवारों से घेरा गया थां । इसके अलावा वहांँ के अनेक मकानो को ऊँचे चबुतरों पर बनाया गया था । 
मोहनजोदड़ों के संरचना को देखर ऐसा प्रतित होता है कि इसके निर्माण में लाखों श्रमिकों ने अपना परिश्रम दिया होगा । क्योकि इसकी संरचना विशाल है । 
मोहनजोदड़ों शहर का सम्पूर्ण भवन -निर्माण कार्य चबुतरों पर एक निश्चित क्षेत्र तक सीमित था । इससे यह मालुम चलता है कि पहले बस्ती का नियोजन किया गया था और फिर उसके अनुसार कार्यान्वयन । 
मोहनजोदड़ो कि विशेशताओं में से एक विशेशता यहाँ के भवनों मे प्रयोग किऐ गए ईंट - यहाँ प्रयोग किये गए ईंट पके तथा एक निष्चित अनुपात की होती थी । इस तरह के ईंटों का प्रयोग हड़प्पा के बस्तियों में भि किया गया था ।यहाँ शहर से पानी को निकालने के लिए सुनियोजित ढंग से नालों को निर्माण कराया गया था ।
मोहनजोदड़ों के निचले हिस्से में आवासीय भावनों सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है । इन भवनों में से अनेक भवन एक आँगन पर केन्द्रित थे जिसके चारों तरफ कमरे थे । 
यहाँ के लोग परिवारजनों की एकांकता के प्रति जागरूक थें । यहाँ के घरों के फर्श ईंटों के होता था तथा स्नान के लिए पृथक् कमरे का भि प्रबंध था । इसके अलावा माल गोदाम तथा स्नानागार का भि उल्लेख मिले है । 

इन्हें भी पढ़े ⇓
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know