Class 12 Hindi Chapter -3 - Saransh , Objective Question and Subjective Question Answer | Bihar board examination |

Class 12 Hindi Chapter -3 - Saransh , Objective Question and Subjective Question Answer  | Bihar board examination | 



Follow Me -  YouTube   || Facebook ||  Instagram  || Twitter  || Telegram

⇒  अध्याय 3 :  सरांश  ( संपूर्ण क्रांति ) जयप्रकाष नारायण ( 11 अक्टुबर 1902  )
                                                          

                                                      
प्रस्तुत पाठ जय प्रकाश नारायण के अभिभाशण का संपादित अंष है । इसमें युवाओं तथा छात्रों में राजनीति के उच्चतम आदर्षो और मूल्यों को स्थापित करने की क्षमता है । संबोधित कर रहे थे । नारायण जी देश के युवाओं से अपील कर रहे थे  कि वे गरीबी , भूख , अशिक्षा ,भ्रष्टाचार जौसी समस्याओं को दूर करने के प्रति जागरूक हो और संगठित होकर आदंलोन के माध्यम से जनता को सरकार की संवेदनहीन नीतियों के खिलाफ जाग्रता करें । वे चुनावओ में भारी भरकम खर्च विरोध करते है  और मानते है कि यह खर्च भ्रष्टाचार और कालाबाजारी को पनपने का अवसर देते है । वे छात्रों से उम्मीद करते है कि चुनाव होने कि दासा में ये छात्र व जनसंघस समितियों जो दलविहीन होगी सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनेंगी । 
जयप्रकाश जी भषण में बताते है की इन्द्रा गांधी से उनकी निजी विरोध नहीं है , उनकी द्वारा बनाई गयी नीतियों से है । उनका विचार बहुत सारे मुददों पर जवाहरलाल नेहरू से नहीं मिला करता है । जयप्रकाश नारायण गांधी जी की विशेशता बताते हुवे कहते है कि वे अपने सामने विरोध कर देने के बावजुद वे सहज रहते थे । बाद में विरोधी को एकांत में प्रेम पूर्वक समझते थे । 
अपने भाशण के दौरान वे अपने छात्र जीवन के बारे में बताते है की आई.एससी. पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए हिन्दु विश्वविद्यालयके बावजुद अमेरिका में पढ़ाई पूरी करनी पड़ी । कारण यह था कि हिन्दू  विश्वविद्यालय अंग्रेजों के फंड से चलता था । अमेरिका मे पढ़ाई क दौरान वेटर का काम किया , बर्तन साफ किया , लोहे के कारखाने में काम किया इतने कटिनाइयों से अपनी पढ़ाई पूरी कि । 
भाशण के दौरान वे बहुत सभी अपन लेखक मित्रों का भी जिक्र किया जिनसे उनके संबंध अच्छे थे । जो जयप्रकाश नारायण के विचारों से सहमत थे । वे युवाआं से चाहते थे कि वे ओग आए । उनके साथ खड़ा हो । जयप्रकाश नारायण ये बताते है की सभी चुनाओं में गरीबी कम करने की बात की जाती परंतु कुछ सालों में गरीबी और पढ़ी है । इस तरह से जयप्रकाश नारायण आम जनता को संबोधित के कर रहे थे , और युवाओं के आंखे खोल रहें थे । 
⇒  अध्याय 3 :  Objective  Question 

1. किसने कहा था – अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है ?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Answer ⇒C

2. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था ?

(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्रीराम नर्सिंग होम
(C) पी०एम०सी०एच०, पटना
(D) विलिंगडन नर्सिंग होम

Answer ⇒D

3. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया ?

(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका

Answer ⇒D

4. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था-

(A) डॉ० रहमान
(B) डॉ० इरफान
(C) डॉ० मकबूल
(D) डॉ० एजाज

Answer ⇒A

5. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली ?

(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद

Answer ⇒B

6. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ?

(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी
(D) शारदानंद गुप्त

Answer ⇒ C

7. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था ?

(A) उमाशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हृदयनारायण दीक्षित को

Answer ⇒A

8. जयप्रकाश नारायण ने आई०एस-सी० की परीक्षा कहाँ से पास की ?

(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिन्दू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ

Answer ⇒ D

9. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी ?

(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

Answer ⇒D

10. जयप्रकाशजी मार्क्सवादी कब बने ?

(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में

Answer ⇒D

11. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की पुस्तक है. –

(A) सत्यकाम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूँ
(D) मैला आँचल

Answer ⇒D

12. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) कृष्णवल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद 

Answer ⇒ B

13. किसे ‘लोकनायकू’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को

Answer ⇒B

14. जयप्रकाश नारायण का जम कब हुआ था ?

(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितंबर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को

Answer ⇒ A

15. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था-

(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभा सिन्हा 

Answer ⇒ C

16. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ किसकी रचना है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राममनोहर लोहिया
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

17. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1952 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1962 में

Answer ⇒ A

18. जयप्रकाश नारायण को ‘भारत रल’ की उपाधि दी गई –

(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में

Answer ⇒B

19. ‘उर्वशी’ किसकी रचना है ?

(A)रामधारी सिंह दिनकर
(B) मोहनलाल महतो ‘वियोगी’
(C) सुमित्रानंदन पंत’
(D) जयशंकर प्रसाद

Answer ⇒ A

20. ‘माटी की मूरते । रचना किसकी है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) आरसी प्रसाद सिंह

Answer ⇒B

21. दिनकरजी किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) साहित्यिक रचना के लिए
(B) संगीत के लिए
(C) मूर्ति-निर्माण के लिए
(D) उपन्यास-लेखन के लिए

Answer ⇒ A

22. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है ?

(A) ‘समाजनायक
(B) ‘देशनायक’
(C) ‘लोकनायक’
(D) ‘जननायक’

Answer ⇒ C

23. जयप्रकाश नारायण ने ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था ?

(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को
(B) राँची में 5 जून 1975 को
(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को
(D) पटना में 5 जून 1974 को

Answer ⇒ D

24. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था ?

(A) बिटु
(B) किटू
(C) बाउल
(D) मोनू

Answer ⇒ C

25. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

(A) 1973 ई. में
(B) 1976 ई. में
(C) 1974 ई. में
(D) 1977 ई. में

Answer ⇒ C

26. जयप्रकाश नारायण के पिताजी का क्या नाम था ?

(A) दीनदयाल
(B) हरसूदयाल
(C) रामदयाल
(D) सर्वेशदयाल

Answer ⇒ B

27. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या है ?

(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा 

Answer ⇒ C

28. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ क्या है ?

(A) निबन्ध
(B) भाषण 
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

29. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ किसूकी देन है ?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

30. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ पाठ में दिया गया भाषण किसूका है ?

(A) जयप्रकाश नारायण का
(B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) भगत सिंह का
(D) इनमें किसी का नहीं

Answer ⇒ A

31. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) राघोपुर दियारा
(B) सिताब दियारा
(C) बलिया
(D) छपरा

Answer ⇒ B

32. 1974 में, छात्र, आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(A) जॉर्ज फर्नान्डीस
(B) देवीलाल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

33. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की शुरूआत कब हुई थी ?

(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में

Answer ⇒ A

34. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) नोबल पुरस्कार
(C) मैग्सेसे सम्मान
(D) गाँधी सम्मान

Answer ⇒ C

35. जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रूके थे ?

(A) गंगा बाबू
(B) दिनकर जी
(C) ईश्वर अय्यर
(D) भगवान अय्यर

Answer ⇒ C

36. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का अविष्ठा किसके हाथों में है ?

(A) नेताओं के
(B) नई पीढ़ी के
(C) पुरानी पीढ़ी के
(D) पूँजीपतियों के

Answer ⇒ B

37. दिनकर जी को किसके घर पर दिल का दौरा था ?

(A) रामनाथ जी गोयनका के
(B) गंगा बाबू के
(C) जयप्रकाश नारायण के
(D) ईश्वर अय्यर के

Answer ⇒ A

38. संर्पूण क्रांति का नारा किसने दिया था ?

(A) दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) ईश्वर अय्यर

Answer ⇒ B

39. जयप्रकाश नारायण ने बिहार विद्यापीठ में कौन-सी परीक्षा दी ?

(A) मैट्रिक की हार का
(B) आई०एस०सी० की ‘
(C) बी०ए०की
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒B

40. पुलिस के बड़े उच्चाधिकारी ने किससे मुँह से सुना था कि ‘जय  प्रकाशू नारायण नहीं होते तो बिहार जल गया होता ?” ।

(A) दिनकर जी के
(B) बेनीपुरी जी के
(C) गोयना जी के
(D) दीक्षित जी के

Answer ⇒ D

41. जय प्रकाश नारायण किस मित्रता को ठोस मानते थे ?

(A) पुराने जमाने की
(B) नये जमाने की
(C) अंडरग्राउंड जमाने की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒C
 ⇒  अध्याय 3 :  लघुउत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1 - आंदोलन के नेतृत्व के संबंध में जयप्रकाश नारायण के क्या विचार थे ? आन्दोलन का नेतृत्व वे किस शर्त पर स्वीकार करते है ? 

उत्तर - अजादी के अट्ठाइस वर्श बाद भी देश में भूख है , भ्रस्ताचार है , मंहगाई है । हजारों नौजवान बेरोजगार है । शिक्षा में गुलामी घुली है । इसलिए एक अन्दोलन की आवशकता थी विधानसभ बदलने के लिए नहीं , व्यवस्था बदलने के लिए इसी आवश्यक्ता है - सम्पूर्ण क्रांन्ति आन्दोलन । 
जय प्रकाश जी ने आंदोलन का नेतृत्त्व इस शर्त पर स्वीकार किया कि मै सबकी लूगा लेकिन फैसला मेरा होगा , वह सबको मानना होगा । यदि कोई मुझे आगे करके पीछे से डिक्टेट करेगा तो मै नेतृत्व छोड़ दूंगा । 

प्रश्न 2 - जयप्रकाश के छात्र जीवन और अमेरिका प्रवास का परिचय दें । इस अवधि की कौन - सी बातें आपको प्रभावित करती हैं ? 

उत्तर - छात्र  जीवन - जय प्रकाष जी छात्र जीवन में पटना कालेज के विद्यार्थी थे , वे मेधावी थे , छात्रवृत्ति पाने वाले । गाँधी जी के आह्वान पर असयोग आन्दोलन में शामिल हुए । आन्दोलन जब उतार पर आया तो फिर आगे पढ़ना चाह । किसी सरकारी सहायता प्राप् सस्थान में पढ़ना नही चाहते थे । अतः बिहार विद्यापीठ से परीक्षा देकर आईएससी पास किया । स्वामी सत्यदेव परिव्राजक का अमेरिका के विशय में भाशण सुना । उसी से ज्ञात हुआ कि वहाँ लड़के मजदूदरी करके पढाई का खर्च जुटाते है । इसी कारण सामान्य परिवार के होते हुए भी अमेरिका आगे की पढ़ाई करने चले गये । 
अमेरिका प्रवास: अमेरिका में कई विद्यार्थी एक साथ मिलकर रहते थे । होटल में प्लेट धोने,शु , पार्लर में जूते पालिश करने तथा कारखानों में , बागानों में मजदूरी करते थे और पढ़ते थे । 
प्रवास - इस अवधि में उनकक क्रियाकलापों में से दो बातें प्रभावित करती है  । प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन में भाग लेने पर राश्ट्रीय भावना के कारण किसी सरकारी संस्थान में न पढ़ाना । द्वितीय गरीबी से संघर्श कर मजदुरी करके निम्न से निम्न काम करके शिक्षा पाने में सफल होना है । 

प्रश्न 3 - जयप्रकाश नारायण् सम्युनिश्ट पार्टी में क्यों नहीं शमिल हुए ?  

उत्तर - अमेरिका में जय प्रकाश जी कट्टर कम्युनिस्ट बन गये थे । लेकिन भारत में आकर लेनिन के इन विचारों से प्रभावित होने के कारण कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल नहीं हुए कि ‘‘ गुलाम देष के कम्युनिस्ट को आजादी की लड़ाई से अपने को अलग नहीं रखना चाहिए - भले ही आजादी की लड़ाई का नेतृत्व बुर्जुआ वर्ग या पुंजीपतियों के हाथ में हो । उन्हें अपने को अलग - थलग नहीं रखना चाहिए । 

प्रश्न 4 - पाठ के आधार पर प्रसंग स्पश्ट करें । -

(क) अगर कोई डिमाॅक्रेसी का  है तो ........गोलियाँ चलाते है । 
उत्तर - सम्पूर्ण क्रांन्ति आन्दोलन के समय आन्दोलन करने वालों को डेमोक्रेसी का दुश्मन कहते थे सत्ताधारी कांग्रेस लोग । इसीका उत्तर जय प्रकाश जी ने दिया है कि डिमोक्रेसी के शत्रु आन्दोलनकारी और जय प्रकाश नहीं है , कांग्रेस के लोग है जो षान्तिमय प्रदर्शन , आन्दोलन आदि करने वालों पर लाठी - गोली चलवाते है ।

(ख) व्यक्ति से नहीं , हमें तो नीतियों से झगड़ा है , सिद्धांन्तों से झगड़ा  , कार्यो से झगड़ा है । 
उत्तर - सम्पूर्ण क्रांन्ति आन्दोलन के समय कांग्रसियों द्वारा यह प्रचारित किया गया कि जय प्रकाश का नेहरू जी से विवाद था और अब उनकी पुत्री से विवाह है । उनसे पटती नहीं है । यह व्यक्तिगत मामला है । इसी का उत्तर इसमें जय प्रकाश जी ने दिया है । वस्तुतः जय प्रकाश कांग्रेस की विदेsh नीति को गलत मानते थे । इसलिए नेहरू से मतान्तर था , परिणाम भी वही हुआ । चीन द्वारा भारत पर हमला मैत्री की ओट में विष्वासघात था जो नेहरू की विदश नीति की विफलता का प्रमाण था । इसी तरह कांग्रेस के शासन करने के ढंग से उनका विरोध था । क्योंकि इसके कारण महंगाई और भ्रश्टाचार निरन्तर बढ़ रहे थे , राजनीत स्वार्थ परक हो रही थी और नीतियाँ विकृत की जा रही थी । 

प्रष्न 5 - बापू और नेहरू की किस विशेषता का उल्लेख जेपी ने अपने भाशण में किया है ?

उत्तर - जय प्रकाय जी ने अपने भाषण में बापू की उदार तथा प्रेमपूर्ण दृश्टि का उल्लेख किया था । जय प्रकाश जैसे अनेक नेता कार्यकत्र्ता बापु के पास जाते थे और अपनी समझ से नीति और कार्य के किसी मुद्दे पर असहमत होने पर अपना पक्ष खुलकर रखते थे । विरोध करते थे , लेकिन बापू न क्रोध करते थे और न बुरा मानते थे । वे सबको बैठाकर प्रेम से बातें समझाते थें । इससे स्नेह बना रहता था । 
नेहरू जी को जयप्रकाश जी बड़ा भाई कहते थे । नेहरू जी उन्हे बहुत मानते थे , प्यार करते थक । वे नेहरू की कटु आलोचना करते थे लेकिन वे बुरा नहीं मानते थें । यह जय प्रकाश जी की दृश्टि में नेहरू जी का बड़प्पन था। 

प्रश्न 6 - भरष्टाचार की जड़ क्या है ? क्या आप जेपी से सहमत है , इसे दूर करने के लिए क्या सुझाव देंगें ?

उत्तर - जय प्रकाश जी के अनुसार भ्रस्टाचार की जड़ जै राजतीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव का खर्च जुटाना । यहाँ चुनाव में करोड़ो का खर्च किया जाता है । यह धन ब्लैक मार्केट करने वलो पुंजीपतियों से एकत्र किया जात है । इसका कोई हिसाब नहीं होता । जब आप रूपये लगाकर चुनाव जीतिएगा तो उतना कमाने के लिए गलत लोगों के छूट दीजिएगा और इस तरह न गरीबों और न समाजवाद आयेगा । जय प्रकाश्य जी का विचार सही है । लेकिन मात्र यही नहीं है । सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्ता तथा कानून के दुरूपयोग हेतु घूस लेते है । सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में मंत्री से लेकर नीचे तक कमीशन बँधा है । स्थानान्तरण - पदस्थापन में मोटी रकम ली जाती है । ये सभी भरष्टाचार के कारण है । इसे ऊपर से ही रोका जा सकता है ।

प्रश्न 7 - दलविहीन लोकतंत्र और साम्यवाद में क्या संबंध है ?

उत्तर - माक्र्स तथा लेनिन के मतानुसार दलविहीन लोकतंत्र साम्यवाद के मूल उदेश्य में से है । जैसे साम्यवाद की ओर समाज बढ़ेगा, राज्या का क्षय होता जायेगा । तब जो स्टेटलेस समाज होगा वह लोकतांत्रिक ही हेागा । 

प्रश्न 8 - संघर्ष समितियों से जयप्रकाश नारायण की क्या अपेक्षाएँ है ?

उत्तर -जय प्रकाश जी चाहते थे कि संघर्श समितियाँ शासन करने वालों की पहरेदारी करें । 
उनके द्वारा किये जा रहे हर कार्य पर नजर रखे और उनकी अतीति तथा अन्याय के विरूद्ध संघर्श करें । यानी संघर्श समितियाँ अन्याय और भ्रश्टाचार रोकने में कारगर भूमिका निभायें । 

प्रष्न 9 - इस भाशण से अपना सबसे प्रिय अंष चुने और बतायें कि वह सबसे अधिक प्रभावशाली क्यों लगा ?
उत्तर - इस भाशण का सबसे महत्त्वपूर्ण अंष अतिम अनुच्छेद है जिसमें जय प्रकाश जी ने संघर्श समितियों को सरकार के कामकाज पर नजर रखने तथा अन्याय रोकने के दायित्व की बात की है । यह एक रचनात्क बात है जिसमें आन्दोलन के साथ- साथ दायित्व निभाने की नसीहत दी गयी है । 

प्रश्न 10 - उन सुझावों से आप कितना सहम है । चुनाव सुधार के बारे में जयप्रकाश जी के प्रमुख सुझाव क्या है ? 

उत्तर - चुनाव सुधार के सम्बन्ध में जय प्रकाश जी के दो सुझाव महत्ववपूर्ण है । प्रथम यह कि जनता को यह अधिकार होना चाहिए कि दायित्व पालन न करने वाले जनप्रतिनिधि को वापस बुला ले । यानी चुनने के साथ गलत करने वाले या जनहित की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधि हटाये जा सकें , चुनाव के पहले या जिस समय जनता चाहे । दूसरा सूझाव है चुनाव खर्च पर अंकुश लगाया जायें ताकि गरीब सम्मीदवार भी चुनाव लड़ सके । 

प्रश्न 11 - दिकर जी का निधन कहाँ और किन परिस्थितियों में हुआ था ?

उत्तर - दिनकर जी का निधन मद्रास में विलिंगटन नर्सिग होम में हुआ था । वे वंहा इंडियन एक्सप्रेस के स्वामी रामनाथ गोयनका के मेहमान थे । वहीं उनको दिल का दौरा पड़ा । उन्हे तुरन्त ऊपर कथित अस्पताल में ले जाया गया । वहाँ डाक्टर लोग तुरंत हर तरह से तैयार होकर चिकित्सा करने लेगे । मगर उन्हें नहीं बचाय जा सका । 

⇒  अध्याय 3 : अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1 - नेहरू और जय प्रकाश में किस बात को लेकर विरोध था ? 
उत्तर - राश्ट्रीय नीतियों केा लेकर । विशेष रूप से विदेशी नीति को कलेर मतभेद था । 
प्रश्न 2 - बापू की मृत्यु के बाद जय प्रकाश यहाँ चले गयें ? 
उत्तर - बापू की मृत्यु के बाद कहीं गये नहीं । केवल विचारधारा बदल ली । समाजवाद साम्यवादी रूप को छोड़कर सर्वोदय में चले गयें । 
प्रश्न 3 - जय प्रकाश जी ने सम्पूर्ण क्रांन्ति के रूप में कैसे विकल्प दिया था ?
उत्तर - उन्होने एक नया विकल्प दिया था । वे चाहते थें कि जनता को केवल मतदान का ही नहीं अपने जन प्रतिनिधि को लौटाने का भी अधिकार मिले । 
प्रश्न 4 - जय प्रकाश जी का झगड़ा किससे था ?
उत्तर - जय प्रकाश जी का झगड़ा व्यक्तियों या व्यक्ति से नहीं था । वे शासन की प्रचलित नीतियों के विरोधी थे । क्योकि उससे जनाकांक्षा पूरी नहीं हो रही थी । 
प्रश्न 5 - जय प्रकाश जी ने अपनी सम्पूर्ण क्रान्ति कहाँ से प्रारंभ की थी ? 
उत्तर - जय प्रकाश जी ने अपनी राजनीति बिहार से प्रारंभ की थी । यही वे सर्वोदय क्रार्यक्रम चला रहे थे । यहीं के छात्रों के आन्दोलन को उन्होंने सम्पूर्ण क्रांन्ति नाम से नेतृत्व दिया ।

⇒ व्याकरण संबंधित प्रश्न 

प्रश्न 1 जयप्रकाया नारायण के इस भाशण से अंग्रेजी  शब्दों को चुनें और उसका हिन्दी पर्यार्य दें । 
उत्तर -  क्रीम , आई - एस.सी , युनिर्सिटी , रेक्यू  असिस्टेंट । 
उत्तर -  क्रीम                -    मलाई 
         आई-एस.सी.      -    अन्तरामाध्यमिक विज्ञान 
         युनिवर्सिटी        - 
         रैभेन्यु अर्सिस्टेंट - सहायक राजस्व अधिकारी  

प्रश्न 2 - नीचे लिखे वाक्यों से सर्वनाम चुनें और वे सर्वनाम के किस भेद के अंतर्गत आते है । 
 (क) पहली बात जो मैंने नोट की है आपसे कहने के लिए वह इसक सरकार के बारे में है । 
 (ख) मुझे भी छात्रवृत्ति मिलती थी । 
 (ग) मेरा उनका बहुत पुराना संबंध था ।
(घ)  तिब्बत के बारे में मेरी बात तो नहीं मानी उन्होंने । 
उत्तर - (क) मैने - पुरूशवाचक सर्वनाम 
         (ख) मुझे - पुरूशवाचक सर्वनाम 
         (ग) मेरा - पुरूशवाचक सर्वनाम  
         (घ) मेरी - पुरूशवाचक सर्वानाम 

प्रश्न 3 - निम्नलिखित से विशेसन बनाएँ । 
उत्तर  - महत्ता  , गरीबी , स्नेह , प्रेम , शक्ति , कानुन , गाँव  ।
उत्तर -   महत्ता                        - महत्व 
           गरीबी                        - गरीब 
           स्नेह                          - स्नेहिल 
           प्रेम                            - प्रेमी 
          शक्ति                          - शक्तिमान 
          कानून                        - कानूनी 
           गाँव                          - गँवई 

प्रश्न 4 - निम्नलिखित वाक्यों में अव्यय चुनें  - 
(क) लेकिन आज बड़ी भारी जिम्मेदारी कंधों पर  आयी है और मैंने इस जिम्मेदारी को अपनी तरफ शे माँग करके नहीं लिया है ।
(ख) मै टालता रहा , टालता रहा , लेकिन अंत में वेल्लोर जोत समय मैंने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया । 
(ग) अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाता है । 
(घ) थोड़ी सेी खेती और पिताजी नहर विभाग में जिलादार , बाद में रेवेन्यू असिस्टे।अ हुए । 
(ड.)  अभी डाल में जब मै वेल्लोर में था , तो हमारे परम मित्र और स्नेही उमाशंकर जी दीक्षित पटना आये थे । 
उत्तर -(क) आज    (ख)  अंत  (ग)  अभी    (घ) बाद     (ड.)  अभी जब 

प्रश्न 5 - संपूर्ण भाषण में अनेक स्थानों पर वाक्य संरचना टूटी हुई है क्योंकि यह लिखित भाषण नहीं है , स्वतः  स्फूर्त ऐसा भाशण है जिसमें बोलना और सोचना एक साथ होता है । ऐसे वाक्य चुने और व्यवस्थित करें । 

उत्तर - (क) पटना का अस्पताल तो.........पता नहीं तीन घंटे में भी तैयार न हो ताता । 
               व्यवस्थित वाक्य - पटना का अस्पाताल तो मत पूछिए , पता नहीं तीन घंटे भी तैयार न हो पाता  । 
(ख) हमारे पुराने मित्र , जो सोषलिस्ट पार्टी में थे या जो नहीं भी थे ..................चाहते थे कि जयप्रकाष नारायण और इन्दिराजी में कुछ मेल-मिलाप हो । 
व्यवस्थित वाक्य - हमारे पुराने मित्र , जो सोषलिस्ट पार्टी में थें या जो नहीं भी थे किसी दल में , चाहते है कि जयप्रकाश नारायण और इन्दिरा जी में 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know