Bihar Board 12th Model Paper 2022 - Political Science | Bihar Intermediate Question Paper 2021 Download

 Bihar Board 12th Model Paper 2022 - Political Science | Bihar Intermediate Question Paper 2021 Download 


                                                

                                             Some Important Short Question For board Exam 


Day- 1

प्रश्न 1 - क्या शितयुद्ध विचारधारा का संघर्ष  था ? 

उत्तर - शितयुद्ध सिर्फ षक्ति प्रदर्षन , सैनिक गठबंधन अथवा शक्ति-संतुलन का मामला भर नहीं था । बल्कि इसके साथ - साथ विचारधारा के स्तर पर भी एक वास्तविक संघर्ष जारी था । विश्व विचारधारा की दृश्टि से दो गुटों मे विभ्राजित हो गया । पंशिमी गठबंधन का अगुआ अमेरिका था और यह गुट उदारवादी लोकतंत्र तथा पूंजिवास का समर्थक था ।  पूर्वी गठबंधन का अगुआ सोवियत संघ था और यह गुट समाज और साम्यवाद का समर्थक था । ये ही विचारधाराएँ एक - दूसरे की विरोधी थीं और दोनों की गुट अपनी - अपनी विचारधारा को श्रेष्ट सिद्ध करना चाहते थे । वे इसे राजनीतिक , आर्थिक और समाजिक जीवन को सूत्रबद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका मानते थे । 

✒ Political Science Class Video Link Click Hare

प्रश्न 2 - परमाणु युद्ध के एक युद्ध का वर्णन कीजिए । 

उत्तर - परमाणु युद्ध का एक बड़ा उदाहरण अमेरिका द्वारा जापान के दो शहरों पर बम , गिराना था । अगस्त 1945 में ये बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराये गए । इसके कारण जन - धन की बहुत अधिक हानि हुई । सैकड़ों लोग मारे गए । घायल हुए और अपाहिज हो गए । आज भी उसका प्रभाव देखा जा सकता है । इस घटना के पश्चात् जापान ने घुटने टेक दिए और दुसरे विश्व युद्ध का अंत हो गया । 

✒ Geography Class Video Link Click Hare

प्रश्न 3 - सोवियत संघ के पतन के तात्कालिन कारण क्या थे? 

उत्तर - सोवित संघ के पतन का तात्कालिक कारण राष्ट्रवाद भावनओं और सम्प्रभुत की इच्छा का उदय था । रूस और बिल्टक गणराज्य (एस्टोनिया , लातविया औ लियुअतिया ) , युक्रेन तथा जार्जिया जैसे गणराज्य इन आंदोलन उदय मे सहायक थे । राष्ट्रीयता और सम्प्रभुता के भावों ने सोवियत संघ के विघटन का रास्त साफ कर दिया ।  

प्रश्न 4 - वोरिस येल्तासिन कौन था  ? 

उत्तर - ये रूस के निर्वाचित राष्ट्रवाद थे । गार्बोचेव द्वारा मास्को के मेयर बनाये गये थे । आगे चलकर ये गोर्बोचेव के आलोचकों में शामिल हो गये और 1991 ई. में कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया । इन्होंने सोवित संघ के शासन के विरूद्ध नेतृत्व किया और सोवियत संघ के विघटन में केन्द्रीय भूमिका निभाई । सम्यवाद में पंजीवाद की और संक्रमण के दौरान रूसी लोगों को हुए कष्ट के लिए उन्हें उत्तरदायी ठहराया गया । 


प्रश्न 5 - जार्ज ब्रुश ने ‘नई विश्व व्यवस्था किसको कहा ? 

उत्तर - अगस्त 1990 में इराक ने कुवैत पर कब्जा करने के लिए उस पर आक्रमण कर दिया और जीत लिया । कई देशों ने इराक से छोड़ने की अपील की । इराक द्वारा अपील न मानने पर संयुक्त राश्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने के लिए बलप्रयोग की अनुमति दे दी । संयुक्त राष्ट्र का यह एक नाटकीय फैसला था , क्योकि शीत युद्ध के विभिन्न विवादों के प्रिति चुप्पी साध लेता था । अमेरिका राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इसे नई विश्व व्यवस्था नाम दिया ।  






















class 12th Political Science  Subjective Question Answer 2022. class 12 Geography objective question in hindi | class 12th Political Science model paper 2022  | class 12th Political Science Subjective Question 2022 | class 12th Political Science objective Questions 2022 | Political Science 12th class Subjective  2022 |bihar board 12th Political Science book | bihar board 12th Political Science book pdf download | bihar board class 12 Political Science | bihar board Political Science book pdf | 12th Political Science objective question in hindi | 12th class Political Science objective question | bihar board solution class 12th | bihar board 12th Political Science question paper 2022


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know