USES OF Am , IS ,Are : Exercise -1 Solution +2 British English Translation

 

Raj Singh classes





Exercise -1  Solution

  1. मैं स्वस्थ और खुश हूँ ।- I am healthy and happy
  2.  तुम उदास हो किन्तु निराश नहीं । - you are sad but not disappointed
  3.  मीरा बहुत गरीब है । - Meera is very poor.
  4.  हमलोग हमेशा खुश हैं । -We are always happy.
  5. वे लोग अमीर है किन्तु बेईमान है ।- They are rich but dishonest.
  6.  वह गारी है किन्तु सुन्दर नहीं है । - She is beautiful but not beautiful.
  7.  सीता मोटी है पर सुन्दर है । - Sita is fat but beautiful.
  8.  सुनील पागल और बीमार है । - Sunil is mad and sick.
  9. रानी चालाक और साहसी है । - The queen is cunning and courageous.
  10. वह आलसी है किन्तु उसकी बहन चुस्त है । - He is lazy but his sister is agile.
  11. मनुश्य मरणशील है । - Man is mortal.
  12.  मै बहुत भूखा हूँ । - I'm very hungry
  13.  मोहिनी ईमानदार है । - Mohini is honest.
  14. राजन बहुत थका है । - Rajan is very tired.
  15. वे लोग बेईमान है । - Those people are dishonest.
  16.  बिहार गरीब है किन्तु झारखण्ड धनी है । - Bihar is poor but Jharkhand is rich.
  17.  सोहन अच्छा और बुद्धिमान है । - Sohan is good and intelligent.
  18.  तुम धूर्त और निर्दयी हो । - You are sly and cruel.

2. यदि किसी हिंदी वाक्य के अंत में होता है , होती है , होते है , रहे तो इनका अनुवाद भी ' is , are , का प्रयोग करके किया जाता है | 

  • दूध उजला होता है । - Milk is white 
  • चीनी मीठी होती है  - Suger is sweet.
  • कोयला काला होता है । - Coal is black.
  • सोना पीला होता है । - Gold is yellow .
  • चाँदी उजली होती है । - Silver is white . 
  • संत दयालु होते है ।  - Saints are kind . 
  • बच्चे नटखट होते है । - Children are naughty.
  • आम मीठे होते है । - Mangoes are sweet.
  • बर्फ ठंडा होता है । - Ice is cold .


Exercise - 2

Translate into English 

बिल्लियाँ फुर्तीली होती है ।  किसान गरीब होते है । मनुष्य मरणशील होता है ।  ईमानदारी अच्छी होती है । अपराधी क्रुर होते है । सिंह बहादुर होते है । साँप खतरनाक होते है । कुत्ते वफादार होते है । फुल सुन्दर होते है । लकड़ी  कड़ी होती है । रूई मुलायम होती है । प्रकृति सुन्दर होता है । हाथी काले होते है । शिक्षक उदार होते है । बच्चे प्यारे होते है । 

For Solution Click Hare

Exercise - 3

Translate into English 

सोनु घमंडी और उद्दंड है । मैं थका हूँ पर हारा नहीं ।  राजन और रोहन दोस्त है । तुम बहुत भाग्यशाली हो । सीता बहुत अध्ययनशील है ।  रामू बहुत मेहनती है । शिक्षक ईमानदार एवं दयालु होते है ।  फुल आकर्शक होते है ।  पुस्तकें उपयोगी होती है । ईष्वर सर्वशक्तिमान सर्वव्यापी और सर्वज्ञ है ।  रूपा अत्यन्त सुन्दर है । वे लोग खुशमिजाज है । मौसम बहुत अच्छा है ।  आकाश नीला है । रानी अंधी एवं बहरी है ।  खिलाड़ी स्वस्थ होते है । यह कहानी मनोरंजक है । उसका प्रदर्शन अच्छा है । क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है । पेट्रोल ज्वलनशील होता है । लेखक जागरूक होते है ।  कुत्ते खतरनाक होते है ।  साँप विशैले होते है । शाम बहुत सुहानी है । कवि सवेदनशील होते है । 

For Solution Click Hare 


⇐ Previous Page  ||   Next Page ⇒





hindi to english translation for class 10,translate hindi to english,translate in english,class 12 english book flamingo in hindi translation,ncert class 12 english book translation in hindi,




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know