USES OF Am , IS ,Are,Was,Were - translate hindi to english | 12th English Grammar

 



Uses of 'Am ' Is' 'Are' 'Was' & 'Were' 


Use of Am , Is,Are 


यदि हिंदी वाक्यों में हूँ/ है/ हैं /हो रहे तो इनका अंग्रेजी में अनुवाद 'Am,Is,Are, के साथ किया जाता है | I के साथ am का प्रयोग हूँ के अर्थ में होता है , He , She , It या किसी ब्यक्ति के नाम जैसे - (Ram,Sita , Mohan ) या किसी स्थान के नाम ( जैसे - Patna , Ranchi,India,) या किसी singular Subject ( एकवचन कर्त्ता ) के साथ is का प्रयोग है के अर्थ में होता है , जबकि You के साथ 'are' का प्रयोग हो/हैं और 'We,They या किसी Plural Subject ( बहुवचन कर्त्ता ) के साथ are का प्रयोग हैं के अर्थ में होता है | 

 
 
(i) I + am + other
विषय (ii) He/She/It/Ram/singular subject + is + other
(iii) we/You/They/Plural subject + are + other

मैं दयालु और उदार हूँ - I am kind and generous.

वह अच्छा और चालाक है - He is good and clever.

वह लम्बी और सुन्दर है - She is tall and beautiful. 

यह बिल्कुल सत्य है - It is quite true. 

राम जिद्दी है - Ram is obstinate.

सीता गरीब किन्तु ईमानदार है ।  - Sita is poor but honest .

मोहन उदास और निराष है । -  Mohan is sad and disappointed .

पटना अच्छा है किन्तु स्वच्छ नहीं । - Patna is good bu not clean .

भारत गरीब है किन्तु कमजोर नहीं । - India is poor but not weak .

तुम कमजोर और लाचार हो ।  - You are weak and helpless.

वे लोग ईमानदार है किन्तु गरीब हैं । - They are honest but poor.

हमलोग पूरी तरह से तैयार है ।  - We are fully prepared.

कुत्ते जानवर है ।  - Dogs are animals . 


EXERCISE - 1

Translate In To English 

मैं स्वस्थ और खुश हूँ । तुम उदास हो किन्तु निराश नहीं ।  मीरा बहुत गरीब है । हमलोग हमेशा खुश हैं । वे लोग अमीर है किन्तु बेईमान है । वह गारी है किन्तु सुन्दर नहीं है । सीता मोटी है पर सुन्दर है । सुनील पागल और बीमार है । रानी चालाक और साहसी है । वह आलसी है किन्तु उसकी बहन चुस्त है । मनुश्य मरणशील है । मै बहुत भूखा हूँ ।  मोहिनी ईमानदार है । राजन बहुत थका है । वे लोग बेईमान है । बिहार गरीब है किन्तु झारखण्ड धनी है । सोहन अच्छा और बुद्धिमान है । तुम धूर्त और निर्दयी हो । 







hindi to english translation for class 10,translate hindi to english,translate in english,class 12 english book flamingo in hindi translation,ncert class 12 english book translation in hindi,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know