New Voter List Kaise Download Kare 2023 – देखिए अगर आप बिहार के निवासी है और आप अगर चाह राहे है कि आपके ग्राम पंचायत के अंदर कितने लोगो का वोटर कार्ड बन चुका है या अगर आप अपने परिवार का वोटर लिस्ट में नाम देखना चाह रहे है कि आपके परिवार के कितने लोगो का वोटर लिस्ट में नाम आया है या New Voter List 2023 Download को डाउनलोड करना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में आपको इन्ही सब विषय के बारे में बताऐंगें । अगर आप इस पोस्ट को बडीया से पडते है तो आप भि अपने मोबाई से आपने ग्राम पंचायत या पुरे बिहार का वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर पाऐंगे ।
Voter List क्या होता है
भारत में जो भि चुनाव होती है चुनाव में जो लोग मतदान करते है उन सभि मतदाताओं का एक लिस्ट होता है जिसे मतदाता लिस्ट या वोटर लिस्ट कहा जाता है भरत के अंदर केवल वही लोग वोट दे सकते है जिनका इस वोटर लिस्ट में नाम होता है । इस वोट लिस्ट में मतदाता का नाम ‚ पता ‚ उम्र ‚ तथा एक EPIC नंम्बर होता है ।
Voter List में नाम कैसे जुडता है
देखिए आगर 2023 में आपका उम्र 18 वर्ष हो गया है तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जोडवा सकते है भारत में 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को सरकार मतदान का अधिकार देती है. आपको अपने उम्र और पहचान के दस्तावेज के साथ अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराना पड़ेगा. एक बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा.
Voter List में नाम आप ऑनलाईन घर बैठे जोडवा सकते है – अधिक जानकार के लिए – Click Hare
Voter List में नाम जुडवाने के लिए दस्तावेज कौन सा लगता है
- एक पासपोर्ट तस्वीर
- पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)
- पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)
- आप वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के अपने अनुरोध की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं. आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने में जारी कर दिया जाता है.
- हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता ऑनलाइन अपडेशन की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- इसके अलावा भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने वेब आधारित एप्लिकेशन की भी शुरुआत की है. यह एप नए रजिस्ट्रेशन के बारे में एसएमएस एलर्ट के जरिए अफसरों को सूचित करता है.
Voter List डाउनलोड कैसे करें ।
- र्वप्रथम आपको स्टेट इलेक्शन कमिशन बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इस तरह का पेज दिखेगा इसमें आपको आपना राज्य सलेक्ट कर लेना है
- जैसे राज्य सलेक्ट कर लेता है तो आपके सामने इस तरह का पे खुलेगा
- इसमें आपके आपना जिला विधान सभा फिर आप कहं का वोटर लिस्ट देखना चाहते है जैसे कि कोई
- एक बुथ होगा उसको सलेक्ट करना है
- फिर केप्चर कोड डालेगे
नोट – केप्चर कोड डालन से पहले एक रिफरेश जरूर कर लिजिएका ।
- उसके बाद Show वाले ऑपसे पे क्लिक करनो और आपका Voter list Download हो जाऐगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know