PM Matritva Vandana Yojana
PM Matritva Vandana Yojana - भारत सरकार द्वारा भारत कि महिलाओं के लिए एक एैसी योजना लाई गई है जिसके अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली महिलओं के 5000 कि सहायाता राशि सरकार के तरफ से प्रत्येक महिलाओं को अलग – अलग किस्तों में दिया जाऐगा । इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इसे प्रधान मंत्री गर्भावस्था सहायता याेजना के नाम से भि जाना जाता है इस योजना को सोर्ट में PMMVY के नाम से भि जाना जाता है । आपको बताते चलें कि इस योजना कि सुरूआत 1 जनवरी 2017 को किया गया था । और इस योजना का लाभ भारत के सभि महिला उठा सकती हैं । आज के इस पोस्ट में इसि योजना के बारें में डिटेल में जानकारी देने वाले है जैसे कि इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा ॽ कौन– कौन इस योजना में लाभ ले पाऐंगे ॽ डोकोमेंट क्या लगेगा ॽ रजेस्टेुशन कहाँ से और कैसे होगा इत्यादी ।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana क्या है?
देखिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार यानी प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत वैसी महिला जो पहली बार माँ बनती है तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाता है इसके लिए आप ऑनलाईन तथा ऑफलाईन भि ऑनलाईन कर सकते है ।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana से क्या लाभ है
देखिए अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते है जो आपको 5000 कि सहायत रािशि दिया जाता है जो कि तिन किस्तो में प्रदान कि जाती है । इस योजना में गर्भावस्था से लेकर मॉं बनने तक इस योजना का लाभ दिया जाता है
पहला किस्त – LMP ( अंतिम मासिक चक्र ) के 150 दिनों के अन्दर गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रूपए दी जाती है
दुसरा किस्त – गर्भावस्था के 6 माह पूरा होने पर कम से कम एक बार ANC ( Antenatal Check - Up ) कराने के बाद 2000 रू की सहायता दी जाती है
तीसरा किस्त – नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण तथा टीकाकरण कराने के बाद 2000 कि सहायता राशी दी जाती है ।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के लिए योग्यता
देखिए अगर आप गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिला है तो आप इस योजना के लिए योग्य है लेकिन इसमें भि कुछ बातों को ध्यान रखना है –
जैसे –
- इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए ।
- सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानूनी लाभ पर या प्राईवेट या फिर पहले से सभि किस्त ले चुकि महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती ।
- प्राइवेट संस्थान में काम करने वाली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मतृत लाभ कि सुविधा प्राप्त कर रही है तो भि वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकति ।
- आंगनबाडी कार्यकर्त्ता ‚ आंगनबाडी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है ।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के लिए कौन – कौन कागजात लगेगा
देखिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना याेजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कागजात आपके पास होना चाहिए
- माता – पिता का अधार कार्ड
- माता पिता का बैंक पासबुक
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- एलएमपी ( अंतिम मासिक धर्म ) तिथि
- एमसीपी ( मां और बाल संरक्षण ) तिथि
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
देखिए इस योजना में पहली किस्त का लाभ के लिए आपेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप नजदीकी आंगनबाडी केंन्दों में संपर्क करें ।
दुसरी किस्त के लिए जिसे पहली किस्त मिल चुकी है वह आंगनबाडी केन्द्र या परियोजना कार्यलय में ए.न.सी. की तिथि के प्रमाण के साथ संपर्क करें ।
तिसरी किस्त के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं टीकारण के प्रमाण के साथ सम्पर्क करें ।
नोंट – जिनके प्रथम बच्चे की उम्र 15 महीने से कम है और उन्होने इस योजना का लाभ नहीं लिया है वैसे महिलाये तीनों किश्तों के लिए एक साथ आवेदन कर सकती है ।
जिसके लिए आवश्यक दस्तवेज में आप – आधार कार्ड ‚ बैंक खाता ⁄ पासबुक और आंगनबाडी केंद्रो या परियोजना कार्यालय में एम.सी.पी. ) के साथ संपर्क करें ।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Important Link
Official Website | Click Hare |
---|---|
Notification | Click Hare |
Click Hare |
|
Telegram Join Us |
Click Hare |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know