Bihar Panchayat Ward Sachiv Vacancy 2021-22
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 - राज्य की सभी पंचायतों के एक लाख 13 हजार 891 वार्डो में सचिव की निविक्ती होगी ग्राम पंचायतो को निविक्ति का अधिकार होगा , पंचायती राज विभाग ने इस आशय का पत्र सभी जिलाधिकारी को जरी कर दिया है | पत्र में साफ - साफ कहा गया है की बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 का परिणाम 15 दिसंबर तक हो जायेगा , ऐसे में बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति कार्य सञ्चालन नियमावली 2017 के प्रावधान के तहत वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति का 2021 के चुनाव परिणाम के आधार पर किया जाये |
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 Post Detail
अगर बात की जाये बिहार वार्ड सचिव की पुरे बिहार में कितनी पोस्ट की तो आपको बताते चले की पुरे बिहार में वार्ड सचिव की कुल पोस्ट 1 लाख 13 हजार 891 है | जिसपर 2021 के अन्दर बहाली होनी है |
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 न्यूज़ अपडेट
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 में कौन कर सकते है आवेदन -
आपको बता दे की बिहार पंचायत वार्ड सचिव के लिए वे सभी योग्य मने जायेंगे जिनका उम्र 18 शाल से उपर हो तथा उनका नाम मतदाता शुची में हो |
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 निविक्ति कैसे की जाएगी -
बिहार वार्ड सचिव की निविक्ति ग्राम सचिव के सदस्यों के सपथ ग्रहण का कार्यक्रम के बाद पंचायत आम चुनाव के वार्ड सचिव और वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति का गठन किया जायेगा |यह कम पंचायत के तहत गठित वार्ड सभा के द्वारा हर हर वार्ड में वार्ड सचिव की निविक्ति की जनि है |
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 जो पहले से सचिव है उनका क्या होगा ?
आपको बताते चले की जो पहले से वार्ड सचिव के पोस्ट पे कम कर रहे है वार्ड सभा अगर चाहे तो फिर से उन्ही को रख सकती है अथवा अगर वार्ड सभा चाहे तो नए वार्ड सचिव को निविक्त कर सकती है सब कुछ वार्ड सभा के हात में है |
Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 का कम क्या होगा
ये सवाल हर किसी के मन में है की आखिर वार्ड सचिव का वार्ड में क्या- क्या कम होता है तो आइये आपको बताते है की अखी एक वार्ड सचिव का एक वार्ड में कए - क्या कम होता है |
तो आपको बता दे की वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति के माध्यम से ही ग्राम पंचायतो के सभी वार्डो में विकास कार्य किया जाता है , केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से सीधी वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति के खाते में चला जाती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know