BSSC Bihar 2nd Inter Level Exam 2022 Syllabus
हेलो मित्रों... आज के पोस्ट के जरिए हमलोग जानने वाले BSSC 2nd Inter Lever Exam का Syllabus देखिए किसी भि exam में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप सर्व प्रथम उस परिक्षा के Syllabus को जाने ताकि आप जान पऐं कि अखिर इसमें पुछा क्या जाता है तफि तो आप उसका तैयारी कर पाऐंगे ‚
आपको पता होना चाहिए कि BSSC bihar 2nd inter level exam का notification आ चुका है तो इसको देखते हुए मै आपके लिए लेकर आ चुका हुँ BSSC bihar 2nd inter level exam 2022 syllabus . आईऐ देखते है
BSSC Bihar 2nd Inter Level Exam Pattern
सबसे पहले हमलोग जानेंगे कि इस exam का पटर्न क्या होगा जैसे कि कितना पश्न पुछा जाऐगा ‚ प्रश्न वस्तुनिष्ट होगा या सब्जेक्टिव होगा ।
➦ BSSC Bihar 2nd Inter Level Exam दो तरह से होता है एक PT तथा दुसरा Mains
➦ BSSC PT तथा Mains परिक्षा में objective Question हि पुछे जाते है ।
⇒ BSSC Bihar 2nd Inter Level PT Exam Syllabus
Question type - Objective
Total Question - 150
Full Mark - 600 ( 150 x 4 = 600 )
Negative Mark - एक गलत उत्तर पर 1 नंबर काटा जाऐगा ।
Time : 2 hours 15 min
Note - PT परिक्षा पास करने के बाद हि आपको Mains परिक्षा में बैठने दिया जाता है
⇒ BSSC Bihar 2nd Inter Level Mains ( मुख्य परिक्षा ) Exam Syllabus
➦ BSSC मुख्य परिक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होगें
प्रश्न पत्र – 1 हिन्दी विषय
- इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होगें ।
- हिन्दी ( जो अर्हक होगा यानि जो परीक्षार्थी इसमें 30 प्रतिशत या 30 प्रतिशत से अधिक अंक लाएँगे ‚ उन्ही का दुसरा पत्र मूल्यांकित ( Evaluate ) किया जाएगा ।
- प्रश्न पत्र – 1 की परीक्षा में भाषा का मायध्यम हिन्दी होगा ।
- इस प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी ।
- परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी ।
- वाक्य,
- उपवाक्य पदबन्ध शब्द अक्षर एवं विसर्ग संधि संज्ञा,
- वचन,
- सर्वनाम,
- विशेषण,
- क्रिया-विशेषण,
- समानार्थक शब्द / विपरीतार्थक शब्द,
प्रश्न पत्र – 2 सामान्य ज्ञान
- इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होगें ।
- इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी ।
- सामान्य ज्ञान मुख्य परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी ⁄ अंग्रेजी होगा ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक होंगे तथा प्रत्येक गलत के लिए 1 अंक की कटौती हकी जायेगी ।
- परीक्षा कि अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी ।
खंड – ख
सामान्य विज्ञान ( Science ) एवं गणित ( Math ) : 50 question ( 25 Math + 25 Science and Geog)
(i) सामान्य विज्ञान:- भौतिकी ( Physics )
रसायन शास्त्र ( Chemistry )
जीव विज्ञान ( Biology )
भूगोल ( Geography )
(ii) गणित ( Math )
- संख्या पद्धति ( Number System )
- पूर्ण संख्याओं ( Whole number )
- दशमलव और भिन्न ( Decimal and Fraction ) ,
- संख्याओं के बीच परस्पर संबंध (interrelationship between numbers)
- मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं ( basic arithmetic operations)
- प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात (Percentage Ratio and Proportion)
- औसत (average)
- ब्याज (Interest )
- लाभ और हानि ( Profit and Loss )
मानसिक क्षमता जाँच (Reasoning) :-
इसमें शाब्दिक (verbal ) और गैर-शाब्दिक (non-verbal ) दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे।
- सादृश्य ( analogy )
- समानता एवं भिन्नता (similarities and differences )
- स्थान कल्पना ( location spec )
- स्थान अभिविन्यास समस्या समाधान, ( location orientation problem solving)
- विश्लेषण (analysis,)
- दृश्य स्मृति विभेद (visual memory difference)
- अवलोकन संबंध अवधारणा (observational relation concept )
- अंकगणितीय तर्क शक्ति शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण (Arithmetic Reasoning Power Verbal and Pictorial Classification,)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला ( arithmetic number series,)
- गैर-शाब्दिक श्रृंखला (non-verbal Series )
- कूटलेखन एवं कूटव्याख्या (coding and decoding )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know