Bihar Board 12th Model Paper 2022 - Geography | Bihar Intermediate Question Paper 2021 Download
Day - 1
प्रश्न 1. प्राशासनिक नगर क्या है ? उपयुक्त उदाहरण दें -
उत्तर - ऐसे नगर विभिन्न राज्यों में प्रषासनिक कार्य करने हेतु विकसिकत किये जाते है । ये अपने प्रिष्ट्देश से सड़को और रेलमार्गो द्वारा जुड़े हुए होते है होते है । राजकीय विभागों की स्थापना के कारण सरकारी कार्य हेतु लोगों का आना-जाना बना रहता है । जनसंख्या भी अधिक होती है जिसके लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ जुटायी जाती है । पुलिस थाना , डाकघर , शिक्षण संस्थाएँ,चिकित्सालय आदि होते है । इन नगरों के चारों ओर प्रयः दीवारें बनी होती है किन्तु आधुनिक काल में नगरों के बहुमुखी विकास के कारण ये तोड़ दी जाती है । लखनऊ , चण्डीगढ़ , भोपाल, भुवनेश्वर , गांधीनगर , जयपुर , दिल्ली आदि प्रमुख प्रशासनिक नगर है ।
✒ Geography Class Video Link Click Hare
प्रश्न 2 - सार्क का पुरा नाम क्या है ? इसका मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर - सार्क (SAARC) या दक्षेस का पूरा नाम South Asian Association for Regional Co-operation है ।
दक्षिण एषियाई देंशो द्वारा बहुस्तरीय साधनों से आपस में सहयोग करने की दिषा में उठाया गया बड़ा कदम है । इसमें कुल आठ देश है । इसका आरंभ 1985 में हुआ था । इसका मुख्यालय काठमाण्डु है ।
✒ Geography Class Video Link Click Hare
प्रश्न 3 - भारत द्वारा चन्द्रमा पर भेजा गया पहला मानवरहित अन्तरिक्ष यान कौन था ?
उत्तर - भारत द्वारा चन्द्रमार पर भेजा गया पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट था । यह 1975 में छोड़ा गया था ।
प्रश्न 4 - उपभोक्ता वस्तु उद्योग के उदाहरण सहित परिभाषित करें ।
उत्तर - उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करने वाले उद्योग उपभोक्ता उद्योग कहलाते है । उदाहरण - वस्त्र , बेकरी उद्योग , चीनी , विस्कुट उद्योग ।
प्रश्न 5 - ऊश्मा द्वीप क्या है ? वर्णन करें ।
उत्तर - ऊश्मा द्वीप - वैसा द्वीप जो हमेशा गर्म रहता है , उसे ऊश्मा द्वीप कहते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know