Career in Pharmacy - फार्मेसी क्या है फार्मेसी के प्रकार कॉलेज कोर्स एव रोजगार | D Pharma | B Pharma

 Career in Pharmacy - फार्मेसी क्या है फार्मेसी के प्रकार कॉलेज कोर्स एव रोजगार | D Pharma | B Pharma 

What is Pharmacy -  फार्मेसी का क्षेत्र (filed) दवाइयों से जुड़ा हुआ है. जिसमें आपको करियर के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का अवसर भी मिलता है. वैसे तो आजकल करियर बनाने के लिए छात्रों को बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. मगर मेडिकल लाइन ऐसी है जहा पर हमेशा जॉब के बहुत सारे स्कोप मिल जाते हैं.


 ☝☝  फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम आपको फार्मेसी में कैरियर कैसे बनाये इसके बारे में बताएंगेण्इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फार्मेसी में कैरियर के लिए कौन सा कोर्स करें। फार्मेसी कोर्स किस कॉलेज से करें। Pharmacy Course  की फीस क्या होती है। फार्मेसी में कैरियर स्कोप क्या है। 

All Details about Career in Pharmacy 

फार्मेसी में दो प्रकार के कोर्स होते है बी फार्मा और डी फार्मा. यदि आपको साइंस और लाइफ साइंस तथा दवाइयों (medicine) के प्रति दिलचस्पी है तो आप आसानी से फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं फार्मेसी सेक्टर मेडिकल इंडस्ट्री का बहुत पॉपुलर सेक्टर है। वर्तमान समय मे फार्मेसी में कैरियर की अच्छी संभावनाएं हैं। जो लोग Pharmacist  के तौर पर या फिर Pharmacy career  में अपना भविष्य देखते हैं। उन लोगों के लिए Pharmacy Course अच्छे ऑप्शन हैं आप किसी भी हॉस्पिटल में या नर्सिंग होम या फिर क्लिनिक में Pharmacist  के तौर पर आसांनी से काम पा सकते हैं। हॉस्पिटलए नर्सिंग होम आजकल तो हर शहरए कस्बों में हैं। इसलिए आपको जॉब पाने के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नही। इसके अलावा आप खुद का मेडिकल स्टोरए मेडिकल एजेंसी खोल सकते हैं।

Pharmacy Course  के बाद ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं। आजकल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। इन कंपनियों में Pharmacy एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड रहती है। इसके लिए कंपनी समय दृ समय पर न्यूज़पेपर में भी और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वेकैंसी का विज्ञापन निकलती हैं। ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आप पैकेजिंगए क्वालिटी कंट्रोलए प्रोडक्ट मैनेजरए मार्केटिंग मैनेजर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। इसके साथ ही आप मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव बनकर Pharma Marketing में भी कैरियर बना सकते हैं। सरकरीं क्षेत्र में भी ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर कैरियर बनाने का मौका मिल सकता है। इस तरह अगर आप फार्मेसी में कैरियर बनाने की सोच रहे हैए तो ये कैरियर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।


PHARMACY RELATED COURSES  


Pharmacy में तिन तरह के कोर्स उपलब्ध है - 

  • बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (PHARM) 
  •  मास्टर ऑफ़ फार्मेसी
  • डिप्लोमा ऑफ़ फार्मेसी
B - Pharma Course Details 

यह बैचलर डिग्री कोर्स होता है। B Pharma कोर्स की अवधि 4 बर्ष होती इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता पीसीएम या पीसीबी से 12वीं पास है। B Pharma  की फीस 50 से 90 हजार प्रतिबर्ष तक होती है। 
B - Pharma के बाद मास्टर ऑफ़ फार्मेसी भी कर सकते है जिसकी अवधी 2 शाल का होता है   

D- Pharma Course Details 

यह कोर्स फार्मेसी सेक्टर का डिप्लोमा कोर्स है। D Pharma  2 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता पीसीएम या पीसीबी से 12वीं पास है। इस कोर्स को पॉलीटेक्निक के माध्यम से भी कर सकते हैं। वैसे तो आजकल बहुत सारे Pharmacy College  में ये कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो D Pharma की Fee 45 से 90 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है।

Note -  ⃤ D Pharma  के बाद सीधे द्वितीय वर्ष में B Pharma  में एडमिशन मिल जाता है।
             ⃤  डी फार्मा और बी फार्मा में अंतर यही है कि डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स है। जबकि B- Pharma डिग्री कोर्स है। बाकी जॉब के ऑप्शन दोनो कोर्स में लगभग समान हैं। 


PHARMACY COURSES  को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए - 


फार्मेसी कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को साइंस विषय (subject) के साथ बारहवीं (12th) परीक्षा उत्तीर्ण (pass) करनी अनिवार्य होती है. इसके बाद स्टूडेंट्स दो साल के डी फार्मा कोर्स या चार साल के बी फार्मा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.


TOP 10 PHARMACY COLLEGES IN INDIA

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – (NIPER), मोहाली
  2. यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
  3. इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
  4. बॉम्बे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – (BCP), मुम्बई
  5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – (BHU IIT), वाराणसी
  6. महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बरोदा – (MSU), बरोदा
  7. कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, विशाखापट्नम
  8. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी – (RTMNU), नागपुर
  9. पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  10. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी – (MDU), रोहतक 

TOP 10 PHARMACY COLLEGES IN Bihar 

  1. Government Pharmacy Institute, Gulzarbagh
  2. Sachchidanand Sinha College, Aurangabad
  3. SNS College of Pharmacy, Motihari
  4. MIT Muzaffarpur - Muzaffarpur Institute of Technology
  5. Bihar College Of Pharmacy, Patna
  6. Narayan Institute of Pharmacy, Jamuhar
  7. KK University, Nalanda
  8. Patliputra University, Patna
  9. Gautam Institute of Pharmacy, Nalanda
  10. Aryabhatta Knowledge University, Patna

CAREER IN THE FIELD OF PHARMACY  

  

  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • क्लीनिकल रेसेअर्चेर
  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • मेडिकल राइटर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • फार्मासिस्ट
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • क्लीनिकल रेसेअर्चेर
  • ऑन्कोलॉजिस्ट
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • रेगुलेटरी मेनेजर
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले चलिए बताते है 


D - Pharam  या  B - Pharma  कोर्स में एडमिशन के लिए आपको समबसे पहले इसका 
Entrance Exam  पास करना होता है 

  
Top D Pharma. Entrance Exams

  • Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT)
  • NIMS Entrance Exam.
  • NIPER JEE.
  • Manipal Entrance Test for PharmD.
  • SRMJEEE for PharmD.
  • VELS Entrance Examination.
  • Bharati Vidyapeeth Common Entrance Test.
  • Dayananda Sagar University Admission Test. 
इसके अलावे सभी राज्य लेवल पर भी इस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराती है जो आप पता कर सकते . 



Top B Pharma. Entrance Exams
  • CG PPHT
  • WBJEE
  • Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
  • BITSAT
  • MHT-CET
  • UPSEE
  • TS EAMCET
  • AP EAMCET
  • KCET
  • OJEE
  • KEAM


                                किशी भी doubt के लिए Comment करे धन्यवाद

 



                            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know