Class 12 Hindi Chapter - 5 - Saransh , Objective Question and Subjective Question Answer

 Class 12 Hindi Chapter - 5 - Saransh , Objective Question and Subjective Question Answer | Bihar board examination |


  Follow Me -  YouTube   || Facebook ||  Instagram  || Twitter  || Telegram 



  Class 12 Hindi Book Solution    

Bihar board class 12 Hindi book solution  chapter - 5 Saransh

अध्याय - 5 - रोज   (सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय  )  ( 7 मार्च 1911 )
                                           
                                                           
                                                                       ( सरांश  )                               
                                                    
प्रस्तुत कहानी ‘रोज ’ में लेखक ही कथावाचक है और पात्र भी । मालती और कथावाचक के बीच दूर के भाई - बहन का रिश्ता है , और ये भाई - बहन कभी एक साथ पढ़ाई भी किए थे । मालती का विवाह एक डाॅक्टर से हो जाता है जिसका नाम महेश्वर था । चार साल बाद लेखक मालती के घर आता है । वहाँ पर लेखक मातल के घर का वातावरण एक उदास सी घिरा पाता है ।  डाॅक्टर पति महेश्वर का नियम समय पर स्पाताल जाना , लौट कर घर आना , कांटा चुभने से गौग्रीन मरीजों के कभी हाथ तो कभी पाँव काटकर इलाज करना , पुनः भोजन करके वापस जाना । आपने पति के नियमाअनुसार मालती सारे कार्यो को निर्धारित करती है । पति का इंतजार करना , नल से पानी आने के समय की प्रतीक्षा करना , जैसे  रोज - रोज के काम और यहा तक की रोते - बिलखते बच्चे का पालन - पोशण करना । कुल मिलाकर मालती का घर और उस घर के सदस्यों के जीवन में कोई उत्साह का अवसर नहीं था । मालती के पति का पत्नी के प्रति , जीवन के सौन्दर्य के प्रति , संबंधें के प्रति , व्यवहार रूटीन प्रकृति का है । 
लेखक को लगता है कि मालती , जो कभी अल्हड़ , चंचल और जिद्दी लड़की हुआ करती थी , लेखक के साहचर्य में प्रसन्न खिली -खिली रहती थी , विवाह के इनते कम अंतराल में ही एक मध्यवर्गीय पत्नी कि तरह परस्थियों से समझौता कर चुकी है। वह चार साल बाद आए इस मित्रवत भाई के लिए भी कोई विशेष उत्साह नहीं दिखती है । न खुसिया बताती है , न दुख ही साझा करती है । जिस प्रकार घड़ी अपना सयम बताती चली जाती है , उसी तरह मालती भी एक - एक घंटे के साथ उस घर के ढर्रे के साथ आगे बढ़ती जाती है पुरे घर में मुर्दा shanti भर चुकी है । यह कहानी अखबार के एक टुकड़े के प्रति मालती कि जिज्ञासा को देखकर पुरूशवादी समाज व्यवस्था में मध्यवर्गीय स्त्री कि नियति का विमर्श बड़े सटीक ढंग से सामने रख देती है । मालती का पति उस दिन अखबार के टुकड़े में आम लेकर आता है , मालती उसे पढ़ने लगती है 
लेखक उसके अतीत के स्वभाव को याद करते अुए सोचता है कि यह मातल पढ़ने से दूर भागती थी ,तब उसके जीवन में खेल - कूद कि कल्पनाएं करने के किस्से पढ़ने के सुदर अहसास थे । 
आज वही मालती है जिसके पास अपनी गृहस्थिन दिनचर्या से बाहर देखने का भी समय नहीं है
इस कहानी में यह दिखने का प्रयास किया गया है कि ऐसे बहुत सभी महिलाए है जो अपनी जिंदगी जीती नहीं है  बल्कि ढोती है । कुल मिलाकर यह कहानी आधुनिकता के आईने में व्यक्तिगत अस्मिता और मषीनी जीवन के त्रासद अंतः संघर्ष का व्याख्यान है । 


  Class 12 Hindi Book Solution    

Bihar board class 12 Hindi book solution  chapter - 5 Objective Question 




1. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है ?

(A) तिरिछ
(B) रोज
(C) उसने कहा था
(D) सुखमय जीवन

  Answer ⇒ B

2. अज्ञेय मूलतः क्या है ?

(A) निबन्धकार
(B) उपन्यासकार
(C) कहानीकार
(D) व्यंग्यकार

  Answer ⇒ C

3. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था ?

(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से
(B) पंजाब कॉलेज से
(C) फोरमन कॉलेज से
(D) इनमें से कहीं से नहीं

  Answer ⇒ A

4. अज्ञेय जी पहली कहानी कब प्रकाशित हुई ?

(A) 1920 में
(B) 1924 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में

  Answer ⇒ B

5. · महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है ?

(A) मालती
(B) लालती
(C) प्रभावती
(D) कलावती

  Answer ⇒ A

6 अजेय जी की कौन-सी कहानी “गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) छोड़ा हुआ रास्ता
(B) विपथगा
(C) ये तेरे प्रतिरूप
(D) रोज

  Answer ⇒ D

7. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था ?

(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) आठ वर्ष

  Answer ⇒ B

8. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे ?

(A) पथरी
(B) कैंसर
(C) गैंग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

9. मालती के पति का नाम क्या था ?

(A) युगेश्वर
(B) महेश्वर
(C) राजेश्वर
(D) परमेश्वर

  Answer ⇒ B

10. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था ?

(A) पदमश्री
(B) पदमविभूषण
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

11. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया ?

(A) लोकबंधु
(B) आनन्दबधु
(C) देशबंधु .
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

12. अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?

(A) प्रभा में
(B) ज्योति में
(C) पत्रिका ‘सेवा’
(D) इनमें कोई नहीं

  Answer ⇒ C

13. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था ?

(A) आम
(B) केला
(C) सेव
(D) संतरा

  Answer ⇒ A

14. ‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था ?

(A) मालती
(B) महेश्वर
(C) मालती के रिश्ते का भाई
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

15. अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया ?

(A) दस वर्ष
(B) बारह वर्ष
(C) पन्द्रह वर्ष
(D) बीस वर्ष

  Answer ⇒ A

16. मालती का पति क्या है ?

(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) प्राध्यापक
(D) अभियंता

  Answer ⇒ A

17. ‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है ?

(A)विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

  Answer ⇒ D

18. ‘अज्ञेय’ ‘किस वाद से सम्बन्धित हैं ?

(A) छायावाद
(B) प्रयोगवाद
(C) रहस्यवाद
(D) स्वच्छंदतावाद

  Answer ⇒ B

19. इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है ?

(A) कर्बला
(B) बकरी
(C) उत्तर प्रियदर्शी
(D) सिपाही की माँ

  Answer ⇒ C

20. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है ?

(A) पशु
(B) देश
(C) वनस्पति
(D) बीमारी

  Answer ⇒ D

21. मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है ?

(A) टुट्ट
(B) टिटी
(C) टट्ट
(D) डुड्डू

  Answer ⇒ B

22. “नदी के द्वीप’ किसकी रचना है ?

(A) उदयप्रकाश
(B)’अज्ञेय’
(C) मलयज
(D) मणिमधुकर

  Answer ⇒ B

23. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?

(A) कितनी नावों में कितनी बार
(B) बाबरा अहेरी
(C) ऑगन के पार द्वार
(D) शेखर : एक जीवनी

  Answer ⇒ A

24. अज्ञेय का जन्म हआ था ?

(A) 7 मार्च, 1911 को
(B) 18 मार्च, 1912 को
(C) 23 अप्रैल, 1911 को
(D) 25 मई, 1913 को

  Answer ⇒ A

25. अज्ञेय के पिता का नाम था ?

(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री
(D) डॉ० अच्युतानंद शास्त्री

  Answer ⇒ B

26. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है ?

(A) मिट्टी की ओर
(B) मौत मुस्कुराई
(C) हरी घास पर क्षणभर
(D) ओ सदानीरा

  Answer ⇒ C

27. कौन-सी रचना, अज्ञेय की नहीं है  ?

(A) अपने-अपने अजनबी
(B)भग्नदूत
(C) एक बूंद सहसा उछली
(D) तिरिछ

  Answer ⇒ D

28. ‘रोज’ कहानी की नायिका है ?

(A) मधुमालती
(B) मालती
(C) मालविका
(D) माधवी

  Answer ⇒ B

29. ‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है ?

(A) मालती का चाचा
(B) मालती का मामा
(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई
(D) मालती का पिता

  Answer ⇒ C

30. ‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?

(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) ग्यारह

  Answer ⇒ D

31. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?

(A) ‘पल्लव’
(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार’
(C) ‘सदानीरा’
(D) ‘हरी घास पर क्षणभर’

  Answer ⇒ A

32. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?

(A) ‘रसवती’
(B) ‘नदी के द्वीप’
(C) ‘मंगलसूत्र’
(D) ‘कंकाल’

  Answer ⇒ B

33. ‘रोज’ इनमें से क्या है?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास का अंश
(D) आलोचना का अंश

  Answer ⇒ B

34. “उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं ?

(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) ‘अज्ञेय’.
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’

  Answer ⇒ B

35. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?

(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) उपन्यास
(D) जीवनी

  Answer ⇒ C

36. ‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था ?

(A) शीला देवी
(B) व्यंती देवी
(C) राधा देवी
(D) शकुंतला देवी

  Answer ⇒ B

37. “रोज’ कहानी की नायिका है ?

(A) सालवती
(B) लीलावती
(C) मालती
(D) चंपा

  Answer ⇒ C

38. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं ?

(A) नामवर सिंह
(B) ‘अज्ञेय’
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश

  Answer ⇒ B
 

  Class 12 Hindi Book Solution    

Bihar board class 12 Hindi book solution  chapter - 5 Subjective Question 


Q1 मालती के घर का वातावरण आपको कैसा लगा ? अपने शब्दों में लिखिए । 

उत्तर - मालती के घर का वातावरण नीरस , ऊबाऊ और यांत्रिक है ।  उसमें कहीं भी ताजगी प्रफुल्लता या प्रसन्न्ता नहीं । मालती में युवती वाला रस नहीं है । वह अपने बच्चे के साथ भी यंत्रवत व्यवहार करती है । शायद उसे पति से भी प्रेम नहीं है । वह अपने परिवेश तथा जीवन से पूरी तरह असंतुश्ट है । 

Q2 - दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐवा जान पड़ा मानो उस पर किसी शाम की छाया मंडरा रही हो । यह कैसी शाम की छाया है ? वर्णन कीजिए । 

उत्तर - शाम घिरने पर दो बातें होती है । एक तो प्रकाष निस्तेज होने लगता है और दूसरे अंधेरा घिरने लगता है । जब आदमी का जीवन हर्श उल्लास से रहित होता है तब मन की उदासी परिवेश को भी उदास, बोझिल और फीका बना देती है । षाम कि यह उदासी मालती के परिवार की निस्तेज जीवन की छाया है । 

प्रष्न 3 - लेखक और मालती के संबंध का परिचय पाठ के आधार पर दें । 

उत्तर - मालती लेखक की दूर के रिष्ते के रिष्ते की बहन है । दोनों बचपन के साथी है । एक साथ खेलते - लड़ते - पिटते और पढ़ते लिखते बड़े हुए है । अतः दोनों के बीच भाई - बहन का या छोटे - बड़े का रिष्ता नहीं है लेखक के ही षब्दों में ‘ उसे सखी कहना उचित है क्योंकि हमारा परस्पर संबंध संख्या का ही रहा है  । ’’ संख्या संबंध का अर्थ हुआ दोस्त जैसा व्यवहार । 

प्रष्न 4 - मालती के पति महेष्वर की कैसी छवि आपके मन मे बनती है । कहानी में महेष्वर की उपस्थिति क्या अर्थ रखती है  ? अपने विचार दें । 

उत्तर -  महेष्वर सामान्य डाक्टर की तरह है। अपने पेषे के प्रति ईमानदार और कर्तव्य परायण लेकिन पत्नी के साथ उनका संबंध सामान्य है । पत्नी बस पत्नी है । प्रिय नहीं । उसे खुष रखने या स्वंय खुलकर हंसने या बातुनी पन द्वारा परिवेष को बदलने की क्षमता उनमें नहीं है । वे अपने पेषे की तरह पारिवारिक जीवन को भी यांत्रिक बनायें है । उनमें जीवन्तता की कमी है । साथ ही पत्नी को समझने का , उसकी चिन्ताओं को जानने का उनके पास अवकास नहंी है । कहानी में उनकी उपस्थिति के कारण लेखक खूलकर मालती से बातें नहीं कर पाता है औश्र उसके दुख केा समझने का तथा सहलाने का अवसर नहीं प्राप्त कर पाता है । महेष्वर की उपस्थिति दोंनो के पुराने सख्य संबंध को जिलाने में बाधक है। 

प्रष्न 5 - ग्रैग्रीन क्या है ? 

उत्तर - गैंग्रीन एक प्रकार का घाव है जिसमें सड़न की प्रवृत्ति होती है । यह प्रायः किसी विशाक्त काँटे चुभने या ऐसे ही किसी कारण से होता है । यह जिस अंग में होता है उसे काटकर षरीर से अलग कर दिया जाता है अथवा रोगी की जान चली जाती है । 

प्रष्न 6 - कहानी में उन वाक्यों को चुने जिनमें रोज शब्द का प्रयोग हुआ है ? 

उत्तर - 1. रोज ही ऐसा होता है 
           2.रोज ही होता है  ।  
           3. मै तो रोज ऐसी बातें सुनाती हँु । 
           5. रोज ही गिर पड़ता है। 

प्रष्न 7 - आषय स्पश्ट करें । 

  • मुझे ऐसा लग रहा था कि , इस घर पर जो छाया घिरी हुई है , वह अज्ञात रहकर भी मानों मुझे भी वष में कर रही है । मै भी वैसा ही नीरस निर्जीव - सा हो रहा हुं, जैसे - हाँ , जैसे...यह घर , जैसे मालती । 

उत्तर - इस कथन में मालती के परिवार के नीरस यांत्रिक तथा अनिच्छापूर्वक जीने के वातावरण का वर्णन है । इस वतावरण का प्रभाव लेखक पर भी पड़ता है । वह सन्यास मनहूसियत और नीरसता अनुभव करने लगता है है । उसे लगता है कि जो वातावरण घर को निस्तेज बनाये हुए है वही उसे भी ग्रसित किये जा रह है । 

प्रष्न 8 - तीन बज गये , चार बज गये , ग्यारह बज गये कहानी में घंटे के इन खड़कें के साथ सााि मालती की उपस्थिति है।  घंटा बजने से मालती का क्या संबंध है ? 

उत्तर - मालती का जीवन नीरस , ऊबाऊ और खिन्नत से भरा है लेकिन समय पर हर काम करते जाने की यांत्रिक लाचारी साथ लगी है । अब अमुक समय हो गया अतः यह करना है भले हि इच्छा हो या नहीं । मनःस्थिति , काम और समय का यांत्रिक उपयोग यही संबंध है मालती तथा घंटे के बजने में । 

प्रष्न 9 - अभिप्राय स्पश्ट करें - 

(क) मैंने देखा , पवन में चीड़ के वृक्ष..........किन्तु उद्वेगमय नहीं ............। 

उत्तर - इन पंक्तियों में वाह्य प्रकृति के साथ मालती की आंतरिक मनोदषा का साम्य प्रती क रूप में दिखाया गया है । गर्मी से सूखकर मटमैले हुए चीड़ के वृक्ष मालती के सुखे जीवन को प्रतीकित करते है । लेखक ने मालती के जीवन केा अषांत अनुभव किया है लेकिन उसमें न तो करूणा है और न उद्वेग । इसलिए उसमें एक दुखपूर्ण कोमलता का रूप अनुभव होता है । यहाँ मालती के जीवन और चीड़ के वृक्ष की समानता द्वारा मालती के अषांत जीवन को सुचित करना लेखक का लक्ष्य है । 

(ख) इस समय मै यही सोच रहा था कि वही उद्धत और चंचल मालती आज कितनी सीर्ध हो गई है , कितनी षांत और एक अखबार के टुकड़े को तड़सती है ........यह क्या यह.....। 

उत्तर - इन पंक्तियों में लेखक का आषय मालती के अतीत और वत्र्तमान जीवन की भिन्नता और विशमता का चित्रण करते हुए इस बात की ओर संकेत करना है कि ऐसा क्यों हुआ है । लेखक कारण की ओर स्पश्ट निर्देष नहीं कर पाता  लेकिन लगता है कि अतीत के उन्मुक्त जीवन की अभ्यासी मालती को वर्त्तमान दाम्पत्य जीवन की एक यांत्रिक  क्रिया रेख ने कुठित घर  दिया है । इस कुंठा के कारण समन्वय के अभाव में अपने भीतर संघर्ष्  करती हुई मालती धीरे – धीरे तन और मन दाेनों से दयनीय होती जा रही है। 

प्रश्न-10. कहानी के आधार पर मालती का चरित्र के बारे में अपने शब्दों में लिखिए। 

उत्तर-रोज शीर्षक कहानी मध्यम वर्गीय भारतीय समाज में घरेलू स्त्री के जीवन और मनोदशा का चित्रण करती है। दैनिक जीवन की एकरसता कैसे धीरे-धीरे स्त्री को तन और मन दोनों से बीमार बन देता है। इसका उदाहरण कहानी की नायिका मालती का चरित्र है। उसके चरित्र को अंकित करने के लिए दो पक्ष रखे गये हैं- पहला उसका अतीत और दूसरा वर्तमान। अतीत की मालती एक उद्धत, चंचल और स्वच्छन्द मनोवृत्ति की लड़की है। लेखक के अनुसार वह उसकी बहन से ज्यादा उसकी मित्र है। बचपन में दोनों इकट्ठे खेलते थे, पढ़ते थे और लड़ते तथा मारपीट करते थे। पढ़ाई में मालती का मन एकदम नहीं लगता था। इसका एक उदाहरण लेखक ने दिया है- उसके पिता ने एक दिन एक पुस्तक लाकर दिया और कहा कि इसके बीस पेज रोज पढ़ो, हफ्ते भर बाद देखुगाँ कि तुम इसे समाप्त कर चुकी हो, नहीं तो मार-मार कर चमरी उधेर दूंगा।' मगर मालती ने प्रतिदिन दस-दस पन्ने फाड़कर फेंक दिये और इस तरह पुस्तक समाप्त कर दो। पूछने पर उद्धत भाव से उत्तर दिया कि मैंने किताब फाड़कर फेंक दी है, मैं नहीं पहुँगी। विवाह के बाद मालती का जीवन दो साल में ही बदल जाता है। उद्धत और चंचल मालती आज एकदम सीधी और शांत है।
उसका पति चिकित्सक है। हर चिकित्सक की एक लाचारी होती है कि न उसकी अपनी इच्छा होती है और न अपना समय। रोगी और उसकी स्थिति तथा आकस्मिकता के आधार पर उसका समय तय होता है। ऐसी परिस्थिति में वह बहुत निष्ठावान होने पर भी अपने हिसाब से रिवार को समय नहीं दे सकता है। परिवार की सुविधा और इच्छा के अनुसार आचरण करना उसके लिए संभव नहीं है।

मालती के साथ कठिनाई यह है कि इस पहाड़ी क्षेत्र में उसके पास कोई समाज नहीं है। घूम फिरकर घरेलू काम और अपने छोटे से बच्चे में व्यस्त रहने के सिवा उसके पास कोई विकल्प नहीं था। मनोरंजन का अभाव गपशप करने वाले लोगों की कमी और. एकरस दैनिक जीवन के कारण वह ऊब सी गयी है। उसके जीवन में नीरसता घर कर गयी है। अत: उसे न पुत्र में रुचि है और न पति में। इसका प्रमाण यह है कि कई बार रोते बच्चे को चुप कराने और बहलाने के बदले रोने के लिए छोड़ देती है। इसी तरह पति के आने पर वह अपनी ओर से खाने-पीने के लिए भी कोई पहल न करती है। बल्कि जब पति पूछता है- रोटी कब बनेगी? तब वह बस अभी बनाती हूँ कहती हुई रसोई घर में चली जाती है। लेखक ने अनिच्छापूर्वक जीये जाने की यांत्रिकता को घड़ी द्वारा घंटे बजाये जाने के माध्यम से भी व्यक्त किया है। जब घंटा बजता है तो वह कहती है कि तीन बज गए, चार बज गए इत्यादि। इससे लगता है कि उसके लिए समय काटना सबसे कठिन काम है।
एक बात और है। अगर उसके अतीत को वर्तमान से जोड़कर देखें तो उसकी समस्या और कठिन हो जाती है। एक स्वच्छन्द और उद्धत लड़की के पास आज समय काटने की स्वच्छंदता भी नहीं है। उसे रूटीन की तरह जिन्दगी जीनी पड़ रही है। अत: उसके सामने मानसिक समायोजन की भी समस्या है। उसका स्वभाव और जीवन का ढंग दोनों में टकराव है और इसी में वह टूट रही है। यही उसके चरित्र का वह पक्ष है जिसके प्रति हर पाठक सहानुभूतिशील हो उठता है। 

प्रश्न-11. बच्चे से जुड़े प्रसंगों पर ध्यान देते हुए उसके बारे में अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर- बच्चा मालती का पुत्र है। कहानी में अधिकतर स्थलों पर वह रोता हुआ नजर आता है। मालती कभी उसे पुचकारती है और कभी उसे रोता हुआ छोड़ देती है। इससे स्पष्ट है कि बच्चा उचित स्नेह और पोषण नहीं पाने के कारण चिड़चिड़ा हो गया है। वह रात्रि में या दिन में सोते हुए प्रायः गिर जाता है। मालती इसकी भी चिन्ता नहीं करती। सब मिलाकर बच्चा माँ की ओर से उपेक्षा का शिकार है।

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न-1. लेखक को मालती के घर का वातावरण कैसा अनुभव हुआ ? 

उत्तर- लेखक को मालती के घर का वातावरण बोझिल और प्रकम्पमय घने सन्नाटे से भरा हुआ लगा।

प्रश्न-2. मालती विवाह के पूर्व कैसी थी ?
 
उत्तर-विवाह के पूर्व मालती उद्धत, चंचल और स्वच्छंद थी। 

प्रश्न-3. मालती के पति कहाँ डॉक्टर हैं ? 

उत्तर- मालती के पति एक पहाड़ी कस्बे के सरकारी डिस्पेन्सरी में डॉक्टर है। 

प्रश्न-4. लेखक को मालती का व्यवहार उसके यहाँ पहुँचने पर कैसा लगता है ? 

उत्तर- लेखक को देखकर वह बहुत उत्साहित नहीं होती और लेखक को लगता है कि वह अजनबी जैसा व्यवहार करती है।


  Class 12 Hindi Book Solution    

Bihar board class 12 Hindi book solution  chapter - 5 Grammar Question 


भाषा की बात


प्रश्न-1. उद्वेगमय, शांतिमय शब्दों में 'मय' प्रत्यय लगा हुआ है। 'मय' प्रत्यय से पाँच अन्य शब्द बनाएँ। 

उत्तर-जलमय, अंधकारमय , काष्ठमय, प्रवाहमय, संगीतमय।  

प्रश्न-2. दिए गए वाक्यों से कारक चिह्न को रेखांकित करें और वह किस कारक का चिह्न है यह भी बताएँ। 

(क) थोड़ी देर में आ जाएँगे। 

उत्तर- में- अधिकरण कारक। 

(ख) मैं कमरे के चारों तरफ देखने लगा। 

उत्तर- के – संबंध कारका 

(ग) हम बचपन से इकट्ठे खेले हैं। 

उत्तर- से – करण कारका 

(घ) तभी किसी ने किवाड़ खटखटाए। 

उत्तर- ने – कर्ता कारक। 

(ङ) शाम को एक-दो घंटे फिर चक्कर लगाने के लिए जाते हैं। 

उत्तर-को, के लिए - सम्प्रदान, कारक, कर्म कारक। 

(च) एक छोटे क्षण-भर के लिए मैं स्तब्ध हो गया। 

उत्तर-के लिए - सम्प्रदान कारक। 

प्रश्न-3. उसने कहा ‘आ जाओ।" यहाँ “आ जाओ" संयुक्त क्रिया है, पाठ से ऐसे पाँच वाक्य चुनें जिनमें संयुक्त क्रिया का प्रयोग हुआ है।

(क) अच्छा'' लाओ मुझे दे दो। (यहाँ "दे दो'' संयुक्त क्रिया है।) 
(ख) मालती बोली, 'हो ही गया है" ("हो ही गया है। संयुक्त क्रिया है।) 
(ग) फिर बच्चे को डाँटकर कहा, “चुपकर।(यहाँ "चुपकर" संयुक्त क्रिया है।) 
(घ) “मैंने सोचा, विस्तरा ले चलूँ।" (यहाँ “ले चलूँ" संयुक्त क्रिया है।) 
(ङ) कहा कि इसके बीस पेज रोज पढ़ा करो। (यहाँ “पढ़ा करो'' संयुक्त क्रिया है।) 


प्रश्न-4. आपने दिगंत (भाग-1) में प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' पढ़ी थी। 'पूस की रात' की भाषा और शिल्प को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत कहानी के भाषा और शिल्प पर विचार कीजिए। दोनों कहानीकारों में इस आधार पर भिन्नता के कुछ बिन्दुओं को पहचानिए और उसे कक्षा में प्रस्तुत कीजिए।

उत्तर-प्रेमचंद ग्रामीण चेतना के कथाकार हैं। उन्होंने भाषा में बोलचाल की हिन्दी को ऐसा सहज लोकभाषा का रूप दिया है जो हमारे लिए अनुकरणीय है। उन्होंने हिन्दुस्तानी हिन्दी उर्दू मिश्रित भाषा का समर्थन किया। उन्होंने भाषा के बारे में लिखा है कि भाषा को लचीली होना चाहिए और परिस्थिति के अनुसार या भाव के अनुसा' भाषा आनी चाहिए। इसी प्रकार की भाषा की झलक पूस की रात में भी मिलती है। यथा- और एक-एक भाग्यवान ऐसे पड़े हैं जो जाड़ा जाय तो गर्मी से घबराकर भागे। मोटे-मोटे गद्दे लिहाफ कंबल मजाल है जिससे जाड़े का गुजर हो जाय। तकदीर की खूबी। मजूरी हम करें मजा दूसरे लूटें।
अज्ञेय अन्तर्मुखी कलाकार हैं। उनकी भाषा में संस्कृत के तत्सम शब्द गूढार्थ रूप में प्रयुक्त हैं। उनकी यहाँ भाषा फुदकती हुई नजर नहीं आती बल्कि आँखें गड़ाने को पाठक मजबूर होता है। शब्दों का उपयुक्त चयन एवं वाक्यों का कुशल विन्यास अन्यत्र दुर्लभ है। शायद हिन्दी साहित्य को अज्ञेय की सबसे समर्थ देन उनकी भाषा है।

प्रश्न-5. नीचे दिए गए वाक्यों से अव्यय चुनें। 

(क) अब के नीचे जाएंगे तो चारपाइयाँ ले आएँगे। 
(ख) एक बार तो उठकर बैठ भी गया था, पर तुरंत ही लेट गया। 
(ग) टिटी मालती के लेटे हुए शरीर से चिपट कर चुप हो गया था, यद्यपि कभी उसके छोटे-से शरीर को हिला देती थी।

उत्तर- 
        (क) अब कालवाचक अव्यय, नीचे- स्थितिवाचक अव्यय 
        (ख) तुरंत कालवाचक अव्यय 
        (ग) कभी-कालवाचक अव्यय |



⇒⇛     NEXT CHAPTER 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know