BSEB Bihar Board Matric (10th) and inter (12th) Compartmental Result 2021
Compartmental News Date:- 18 June 2021 || Source:- BSEB
- विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए अब कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति के चलते आगामी 2-3 माह में भी कम्पार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव प्रतीत नहीं होता है।
- उपरोक्त परिस्थिति में छात्रहित के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा, 2021 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपवादस्वरूप कुछ अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण करने की समिति के प्रस्ताव से शिक्षा विभाग ने सहमति प्रदान की है।
- इस क्रम में मंत्री, शिक्षा विभाग ने घोषणा किया कि इस निर्णय के तहत अतिरिक्त ग्रेस से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का परीक्षाफल तैयार कर लिया गया है जो समिति के वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर दिनांक 19.06.2021 के अपराह्न 05:00 बजे से उपलब्ध रहेगा, जिसपर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित थे।
- इसी प्रकार, अतिरिक्त ग्रेस अंक दिए जाने के परिणामस्वरूप मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों में से कुल 1,21,316 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूर्व में मैट्रिक वार्षिक परीक्षाफल, 2021 में सम्मिलित 16,54,171 विद्यार्थियों में से 12,93,054 यानि कुल 78.17 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस प्रकार, अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या 14,14,370 हो गई है जो 85.50 प्रतिशत होता है।
How To Check/ Download Result
यहाँ ऑल बिहार बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट सूची है, जिस पर परिणाम उपलब्ध हो सकते हैं (biharboard.online, http://secondary.biharboardonline.com, bsebonline.org, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http:/ /onlinebseb.in)
- नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद, "मैट्रिक वार्षिक परीक्षा परिणाम 2021" के रूप में परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
- आवश्यक फ़ील्ड विवरण प्रदान करने के बाद, आपको प्रश्नों को हल करना होगा और उत्तर को बॉक्स में डालना होगा (जिसे कैप्चा के रूप में जाना जाता है)।
- अंत में अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए खोज बटन पर क्लिक करें।
Some Important Link :-
Compartmental exam result For Class 10th - Click Hare
Compartmental exam result For Class 12th - Click Hare
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know