बिहार सरकार द्वारा राजस्व महा-अभियान 2025 के तहत अलग-अलग मौजा (गांव) में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल-खारिज, नामांतरण, नक़ल निर्गमन आदि राजस्व कार्य किए जा रहे हैं। बतादे कि ये शिवीर 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा अब इसके बिच में आपके पंचायत , गॉव या मौजा में दो दिन शिवीर लगेगा वो कब लगेगा अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके मौजा (गांव) में शिविर कब और कहाँ लगेगा, तो इसे इस पोस्ट को बढीया से पढ कर समझ कर चेक कर सकते हैं।
राजस्व महा-अभियान 2025 : मौजा का शिविर की स्थिति चेक करने के स्टेप्स
-
राजस्व महा-अभियान पोर्टल खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलकर इस पोस्ट के निचे दिए गए लिंक पर जाऐं पर जाएं। -
"राजस्व महा-अभियान" सेक्शन चुनें
होम पेज पर आपको "राजस्व महा-अभियान" का लिंक दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें।
-
"शिविर की स्थिति" विकल्प पर क्लिक करें
खुले हुए पेज पर "मौजा का शिविर की स्थिति" या "Camp Status" का लिंक सिलेक्ट करें।
-
जिला, अंचल और मौजा चुनें
-
जिला (District) चुनें
अंचल (Circle) चुनें
-
मौजा (Village/Mauza) का नाम सिलेक्ट करें
-
-
शिविर की जानकारी देखें
सबमिट करने के बाद आपको यह जानकारी दिखाई देगी: -
शिविर की तारीख
शिविर का स्थान
-
समय
-
शिविर में किए जाने वाले कार्यों की सूची
मौजा का शिविर की स्थिति | यहॉ क्लिक करें |
Official Website | यहॉ क्लिक करें |
Follow on Facebook | यहॉ क्लिक करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know