Search

CLASS 

12th

 

CLASS 

11th 

CLASS

     10th

GK/GS

For All

Exam

Bihar Board

10th Result

Bihar Board

12th Result

जाति आया

निवास ऑनलाईन

बिहार NCL

Certificate

 ऑनलाईन

राजस्व महा अभियान - पोर्टल से जमीन ऑनलाइन ऐसे चढ़ाएं तुरंत, बिल्कुल नई प्रक्रिया से

raj singh classes

देखिए दोस्‍तो बिहार राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभि पुरे बिहार में राजस्‍व महा - अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिहार में जितने भि रैयत है उन सब का जमिन से संबंधित जो भि प्रोबलम है उसको दुर किया जा रहा है इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य आपके घर पंचायत तक पहॅुच कर आपके भूमि संबंधित दस्‍तावेजों की गलतियाें का सुधार करना है 


अभियान का उद्देश्य

  1. ज़मीन के कागज़ात (जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा, लगान) में मौजूद त्रुटियों का सुधार।
  2. रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकार नामांतरण।
  3. बंटवारा नामांतरण (संयुक्त खातों का अलग-अलग करना)।
  4. ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटाइज (ऑनलाइन) करना।


अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ

1. घर-घर दस्तावेज़ वितरण और सुधार

  1. 16 अगस्त 2025 से 15 सितंबर 2025 के बीच विभाग की टीम आपके घर आएगी।

  2. आपके गांव की जानकारी बिहारभूमि पोर्टल और पंचायत स्तर के माइक्रो प्लान पर उपलब्ध होगी।

  3. टीम आपके नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से जुड़ी त्रुटियों को सही करने में मदद करेगी।

2. विशेष शिविर

  1. 19 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 के बीच पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी स्थानों पर हकदार विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

  2. आप अपने आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज़ इन शिविरों में जमा कर सकते हैं।

  3. एक पंचायत में कम से कम दो तारीखों पर शिविर होंगे, ताकि सभी को पर्याप्त समय मिले।

3. उत्तराधिकार नामांतरण

  1. मृत्यु के बाद रैयत की जमीन को वारिसों के नाम पर दर्ज कराया जाएगा।

  2. इसके लिए वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागज़ात जमा करने होंगे।

4. बंटवारा नामांतरण

  1. संयुक्त जमाबंदी के बंटवारे को आपसी सहमति, रजिस्टर्ड डीड या कोर्ट आदेश के आधार पर अलग-अलग खातों में दर्ज किया जाएगा।

5. ऑफलाइन से ऑनलाइन जमाबंदी

  1. जो जमाबंदियां अभी तक ऑनलाइन नहीं हैं, उन्हें डिजिटाइज किया जाएगा।


छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन पत्र


बिहार में भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहारभूमि पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। लेकिन कई बार कुछ पुरानी या ऑफलाइन जमाबंदी अब तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पाई है।
ऐसे मामलों के सुधार हेतु बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  ने विशेष अभियान शुरू किया है अब आपको "छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन पत्र" भरकर आपके पंचायत में लगे सिविर में जमा करना है  


छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करे 

शपत पत्र डॉउनलॉड हेतु यहॉ क्ल्कि करें
Official Website यहॉ क्ल्कि करें



छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन  पत्र कैसे भरें 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know