CLASS 

12th

 

CLASS 

11th 

CLASS

     10th

GK/GS

For All

Exam

Bihar Board

10th Result

Bihar Board

12th Result

जाति आया

निवास ऑनलाईन

बिहार NCL

Certificate

 ऑनलाईन

महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपय || विमा सखी योजना 2025 || Bima Sakhi Yojana Apply Online 2025

 

%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE%202%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%96%20%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A4%AF

अगर कोई महिला  कमसे कम दसवी पास है तो सरकार इन सभी 2लाख रूपया और साथ में नौकरी भि देने जा रही है । सबसे अच्‍छी बात है कि आपको इस नौकरी को करने के लिए कहीं दुर जाना नहीं है व‍ल्कि आप अपने घर के बगल में रहकर इस काम को कर सकती है । अगर आपको भि इस योजना के अंतगत लाभ लेना है तो आप इस पोस्‍ट को कम्‍पलीट पढे । इस पोस्‍ट में मै आपको इस योजना के बारे में सम्‍पुर्ण जानकारीयॉ बताइ है जैसे कि यह याेजना कौन - सा है , इसमें डोकोमेंट क्‍या - क्‍या लगेगा , इसे कहॉ से ऑनलाईन करें आदी 


महिलाओं को मिलेगा  2

तो दोस्‍तो आपको पता होना चाहिए कि हाल हि में प्रधान मंत्री मोदी ने  बीमा सखी योजना का शुभ आरंम्‍भ करा है यह योजना  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में इस योजना का शुभारंभ किया था  ।


इस योजना लाभ कौन - कौन महिलाएं ले सकती है 

हर भारतीय महिला जिनका उम्र 18 - 70 के बिच है इस योजना का लाभ ले सकती है । इसके लिए कमसे कम दसवी पास होना अनिवार्य है । 

नोट - एैसा परिवार जिनके घर में को LIC में काम कर रहा हो या पहले करता हो अब छोड चुका उनके घर के महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । 

बीमा सखी योजना 2025 योजना के मुख्य उद्देश्य 

महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना। 

बीमा और वित्तीय सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना।

महिलाओं की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना।

बीमा सखी योजना 2025 योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 

बीमा सखी योजना 2025 योजना का कार्य और जिम्मेदारियाँ:

बीमा एजेंट के रूप में LIC की पॉलिसियाँ बेचना।

प्रत्येक वर्ष न्यूनतम पॉलिसी बिक्री का लक्ष्य पूरा करना।

यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बीमा क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बीमा सखी योजना 2025 योजना के तहत मिलने वाली  लाभ:

प्रशिक्षण के दौरान मासिक मिलने वाला लाभ कुछ इस प्रकार से है 

  • पहले वर्ष: ₹7,000 प्रति माह।
  • दूसरे वर्ष: ₹6,000 प्रति माह।
  • तीसरे वर्ष: ₹5,000 प्रति माह।

तीन वर्षों में कुल लाभ - ₹2 लाख से अधिक, साथ ही बेची गई पॉलिसी पर कमीशन का लाभ अलग से मिलेगा। 

बीमा सखी योजना 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • Step - 1 . LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step - 2. "बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
  • Step - 3. आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें।
  • Step - 4. राज्य, जिला और शाखा का चयन करें।
  • Step - 5. फॉर्म सबमिट करें और पुष्टि संदेश प्राप्त करें।


बीमा सखी योजना 2025 Important Linq 

Apply Online Click Hare
Official Notification Click Hare
Official Website Click Hare
Join WhatsApp Channel Click Hare








Best Job Blogger Templates Without Footer Credit

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know