हेलो दोस्तो अगर आप भि अपने अधार कार्ड को पिडिएफ में डाउनलोड करना चाहते हे 2025 में तो आप इस पोस्ट में बताऐ गऐ स्टेप को फोलो कर के असानी से अपने अधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेते है इस पोस्ट के माध्यम से कम्पलीट प्रोसेस अधार कार्ड डाउनलोड करने का बताया है काधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
STEP - 1
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना जिसका लिंक निचे दिया गया है
वहॉ आपको होमपेज पर "माय आधार" सेक्शन दिखेगा सबसे पहले उस पर क्लिक करना ।
फिर उसमें आपको "डाउनलोड आधार" विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है
STEP - 2
अब यहॉ आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करना हे जैसे -
आधार नंबर (12 अंकों का), नामांकन आईडी (EID) या वर्चुअल आईडी (VID) से आप अधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसमें कोई भि नंबर अगर आपके पास हे उसको भरियें
फिर आपको सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) काे भरना हे
फिर आपको सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) काे भरना हे
STEP - 3
अब निचे OTP जनरेट करें का ऑपसन दिखेगा सेंड OTP" पर क्लिक करें।
Not - आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
STEP - 4
अब OTP दर्ज करें और आधार डाउनलोड करें
OTP दर्ज करके "वेरिफाई एंड डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें।
आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
STEP - 4
PDF खोलने के लिए पासवर्ड
आधार कार्ड PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।
पासवर्ड: आपके नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल में) और जन्म का वर्ष।
उदाहरण: नाम RAJEN और जन्म वर्ष 1990 है, तो पासवर्ड होगा RAJE1990
IMPORTANT LINQ
अब आप अपने आधार कार्ड को आसानी से देख और प्रिंट कर सकते हैं
Download Adhar | click hare |
---|---|
Official Website | Click Hare |
Join WhatsApp | Click Hare |
Join Telegram | Click Hare |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know