PAN Card Online Apply -
जैसे की आपको पता होंगे कि आजकल पैन कार्ड की कितनी जरूरत है हर सरकारी गैर सरकारी कामों में पैन कार्ड की जरूरत पडती है।आप कही पर भी 2 लाख तक रूपये की खरीदारी करते है तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना अवश्यक होता है। जब आप किसी जॉब के लिए जाते है, बैंक में खाता भि खोलने के लिए, घर या जमीन खरीदने के लिए भी आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होता है और साथ ही आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड जोड़ना आदि लेन-देन के मामले में पैन कार्ड की जरूरत होती है। यदि आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनाया है तो आप जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड बनावा ले ।
तो आज के पोस्ट में आपको फ्रि में पेन कार्ड बनाने का वेबसाई तथा बनाने को प्रोशेस बताऐंगे । अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।
Document Required for Pan Card
- Aadhar Card ( अधार कार्ड )
- Voter Identify Card (Voter ID) (वोटर कार्ड)
- Passport size Photo
- Signature
- Mobile Number
इसके अलावे अगर आपके पास –
- Passport
- Driving License (DL)
- Pension Card with Photograph
- Ration Card
- Photo ID Card Issued By Any Central / State Government Authority
- Any Other Related Supported Document
इन सभि डोकोमेंट से पेन कार्ड बना सकते है
Note - अगर आप फ्रि में पेन कार्ड बनाना चाहते है तो अधार कार्ड होनाे अवश्यक है तथा आधार में मोबाईल नंबर लिंक होना चाहि क्योकि फ्रि वाला पेन कार्ड अधार Kyc के मध्यम से बनता है ।
Fill New Pan Form Online Form
1. Open Online Application Form (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें
श्रेणी चुनें व्यक्तिगत )
श्रेणी चुनें व्यक्तिगत )
2. Choose the Category Individual, Army, Navy, Airforce, Company, Partner, Firm (श्रेणी चुनें व्यक्तिगत, सेना, नौसेना, वायु सेना, कंपनी, भागीदार, फर्म )
3. Enter Your Basic Details Exp: Name, Father Name, DOB, Address, Mobile No, Email ID and other Related Details (अपना मूल विवरण दर्ज करें: नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य संबंधित विवरण )
4. Click on Declaration and Submit Pan card Form (घोषणा पर क्लिक करें और पैन कार्ड फॉर्म जमा करें )
5. Pay the Registration Fee and Note / Print Your Acknowledgement Number for Future Reference (पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी पावती संख्या नोट / प्रिंट करें )
Benefits of pan card
⇒ If you withdraw or deposit 50 thousand rupees from the bank, then you will not have to attach separate documents for this. You can transfer money by entering your PAN card number.
(यदि आप बैंक से 50 हजार रूपये निकालते है या जमा करते है तो आपको इसके लिये अलग-अलग दस्तावेज संलग्न नहीं करने पड़ेंगे। आप अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके पैसे हस्तांतरित कर सकते है। )
⇒ For filing income tax return.
(आयकर रिटर्न दाखिला के लिए। )
⇒ You can easily transfer money from one account to another.
(आप एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से पैसे भेज सकते है।)
⇒ It can be used to buy and sell shares.
(इसका उपयोग शेयर खरीदने और बेचने हेतु किया जा सकता हैं।)
⇒ It can be used to deposit and get back TDS.
(टीडीएस जमा करने और वापस पाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता हैं।)
⇒ With the help of this, you can easily open your account in the bank.
(इसकी मदद से आप बैंक में आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।)
Important Link For Pan Card apply Online
Apply Online Pan card |
Click Hare |
---|---|
Pan Card Status / Correction / Update |
Server- I , Server - II - |
Link Pan Card to Aadhar |
Click Hare |
Official Website |
Click Hare |
How To Apply Instant Pan Card ( Vidoe Solution ) |
Click Hare |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know