What is Chemistry in hindi - केमिस्ट्री क्या है हिंदी में

 What is Chemistry in hindi


Follow Me -  YouTube   || Facebook ||  Instagram  || Twitter  || Telegram

⇒ What is Chemistry ( केमिस्ट्री क्या है हिंदी में )

रसायनशास्त्र विज्ञान की वह शाखा है , जिसके अंतर्गत पदार्थ के गुण(Properties) , संगठन(Composition) , संरचना(Structure) , और उनमें होनेवाले परिवर्तनों(Change)  का अध्यन किया जाता है । 

⇒ Origin of the word chemistry( केमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई)

रसायन विज्ञान का ज्ञान सर्वप्रथम मिस्त्र- अरब देशों में हुआ था  कैमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति मिस्त्र के प्राचीन नाम कैमि (Chemi) शब्द से हुई है  जिसका मतलब है कला रंग 


⇒ Father of Chemistry (रसायन विज्ञान के जनक कौन है?)

आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता - लेवोशिए को माना जाता है 

⇒ Branch of Chemistry (केमिस्ट्री के कितने भाग होते हैं?)

      मुख्यतः केमिस्ट्री को तिन भागो में विभाजित किया गया है 

(i) Inorganic chemistry (अकार्बनिक रसायन) - रसायन विज्ञान का वह षाखा जिसके अंतरगत सभी तत्वों और उनके यौगिकों ( कार्बनिक यौगिक को छोड़कर ) बनने के बिधि , संघटन , गुण - धर्म तथा उपयोग के बारे में अध्ययन करते है । 

(ii) Organic chemistry( कार्बनिक रसायन )- रसायन विज्ञान कि वह शाखा जिसके अंतर्गत कर्बन तथा उसके यौगिक के बारे में अध्ययन किया जाता है । 

(iii) Physical chemistry (भातिक रसायन) - रसायन विज्ञान का वह षाखा जिसके अंतर्गत रसायनिक अभिक्रियों के नियमों एवं सिद्धान्तों का अध्यन किया जाता है 


Related Post -

Difference between crystalline and amorphous solid 

What is Crystalline Solid and Amorphous solid 

Chemical name of Water 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know