OFSS Bihar Inter Admission 2021: Class 11 Apply Online, Dates, Selection Process , BSEB
News:- इण्टरमीडिएट की कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदक दिनांक 19.06.2021 से 28.06.2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे |
OFSS Bihar Inter Admission 2021-22
OFSS Graduation admission 2021
आपको ये भी पता होना चाहिए की बिहार बोर्ड ने अपना इंटर का भी रिजल्ट मार्च में ही जारी कर दिया गया था ! बिहार बोर्ड रिजल्ट एक बार फिर से रिजल्ट सबसे पहले देकर इतिहास रचा है ! बिहार बोर्ड से जो भी पास कर गए है वो छात्र या छात्रा अपना Ofss के माध्यम से अपना स्नातक में नामांकन ले सकते है ! Graduction में Admission ले सकते है !
बिहार OFSS 11th Admission Online Admission 2021 | Bihar 11th Admission Online 2021 की कुछ जानकारी |
Highlights of OFSS Bihar Inter Admission 2021 Class 11th
System Name | OFS For Student |
Board Name | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Application Form | 11th Admission |
Admission Year | 2021-23 |
Application Fee | Rs-300 |
Mode of Application | Online |
Official Website | http://www.ofssbihar.in |
OFSS Bihar Intermediate Admission Session 2021-23
1st Merit List Download 2021 - Click hare
Some Important Useful Link
|
आपको बता दे बिहार बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड से से मैट्रिक (10th) पास छात्र - छात्रा भी ofss से अपना Admission ले सकते है ! बिहार बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन अन्य बोर्ड का अभी तक अपना परीक्षा भी नहीं लिया है अन्य बोर्ड छात्र रिजल्ट आने के बाद बिहार बोर्ड से अपना नामांकन लेने का अवशर प्रदान करती है ! Bihar Board Class 12th hindi Also Read
फॉर्म कैसे भरें
- 1. सबसे पहले जिस भी बोर्ड से पास किए है चुने ! जैसे BSEB Board Patna और किस वर्ष पास किए है अपना रौल कोड डालें !
- 2. मैट्रिक (10th) में कितना मार्क्स है
- 3.अंतिम शिक्षण संस्थान का रिकॉर्ड जिसमें आपने 10 वीं की परीक्षा दी है।
- 4.अपना व्यक्तिगत विवरण डालें ( Personal Details.)
- 5. अपना पूरा पता डालें ( Address )
- 6. अपना आचरण डाले!
- 7.अपना कम से कम 5 कॉलेजऔर ज्यादा से ज्यादा 10 कॉलेज , को चुने ! और और उस कॉलेज में कौन सा स्ट्रीम लें नामांकन लेंगे ! Arts , Science , Commerce , Choses Your Collage minimum 5 and maximum 10 Collage are Sleclet .
- 8.उसके बाद फाइनल सबमिट करें ! उसके बाद 300 रूपया रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा !
- 9. उसके बाद अपना प्रिंट आउट ले लें !
आवश्यक बाते
OFSS Bihar Selection Process – बिहार बोर्ड से 11th में रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र छात्रा का मैट्रिक में आये नंबर के अनुशार कॉलेज वाले नामांकन की सूचि जारी करता है अपना अपने स्कूल कॉलेज !
OFSS Bihar Admission Process – छात्र छात्रा को जिस भी मनचाहे कॉलेज में नामांकन लेना चाहते है उस कॉलेज में नामांकन लेने के छात्र का मैट्रिक में आए अंक और पर उस कॉलेज शीट पर निर्भर करता है !
OFSS Bihar Selection List/ Merit List/ Result/ Intimation Letter/ Cut Off Marks:- Fast merit list के बढ़ second merit list और उसके बाद 3rd merit list जारी करता है! Ofss के पोर्टल पर जारी किया जाता है ! मेरिट लिस्ट आने के बाद उस कॉलेज में नामांकन ले सकते है !
OFSS Bihar Slide Up Process:- जो छात्र छात्रा का मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अपना मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने पर वे अपना जिस भी मनचाहा कॉलेज में Admission लेना चाहते है तो वो Ofss वेबसाइट पर आकर अपना स्टूडेंट्स लॉगिन कर सकते है और Slide Up कर सकते है !
Slide Up:- स्लाइड उप करने से पहले कुछ नियम है जिसे जानना जरुरी है slide up करने से पहले जिस भी कॉलेज का नाम fast merit list में आया उस कॉलेज में नामांकन लेना होगा उसके बाद Slide Up कर सकते है !
OFSS Bihar Spot Admission:- तीनो मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र डायरेक्ट अपना नामांकन कॉलेज में ले सकते है ! बस अपना मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर ले कॉलेज जाकर नामांकन ले सकते है !
OFSS Bihar Contact Number:– Phone Number: 0612- 2230009.
Ofss Admission Date 2021 :- बिहार बोर्ड बहुत जल्द 11th Admission ofss के माध्यम से लेने जा रहा है लेकिन कोई ऑफिसल दिनांक जारी नहीं किया गया है !
About OFSS
Bihar School Examination Board (BSEB) has developed an online system named Online Facilitation System for Students (OFSS) which will enable the students to take admission in Intermediate courses of Arts/Science/Commerce/Agriculture in different Colleges/Schools (Except Minority Institutions and Residential institutions) affiliated and recognised with Bihar School Examination Board (BSEB) in all 38 districts in the state of Bihar.
Who can apply?
Students who have passed the matriculation or equivalent Examination from Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national / state boards are eligible to apply online for admission.
Students can apply in on‐line Common Application Form (CAF) available on www.ofssbihar.in and can be accessed from any place where Internet facility is available. The application fee for the online admission is Rs. 300/‐ only and the mode of payment has been described in Common application form (CAF).
This system makes the entire admission process transparent, reliable, hassle free and cost effective thereby reducing the anxiety of applicants/parents regarding the selection and related queries.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know