Inter Scrutiny Result 2021

 
bihar board news

Apply Online12th Scrutiny Form 2021 – Bihar Board 12th Scrutiny 2021 – Kab se Hoga 2021


12th Scrutiny Apply 2021

बिहार बोर्ड की और से इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ! बिहार बोर्ड के की ओर से इसबार पिछले साल की तुलना ,में इसबार 2 % की कमी किया गया है ! इसबार 78 % केवल रिजल्ट जारी किया गया है ! बिहार बोर्ड की ओर इ जारी रिजल्ट के बाद जो भी छात्र अपने नंबर से असंतुस्ट ओ स्क्रूटिनी के लिया आवेदन कर सकते है स्क्रूटिनी आवेदन के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट निकलने के बाद तुरंत जारी कर दिया कर दिया गया है ! 




बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट के बाद स्क्रूटिनी अप्लाई करने का दिनांक जारी कर दिया गया है ! 
बिहार बोर्ड की ओर से स्क्रूटिनी अप्लाई 1 अप्लाई से लेकर 7 अप्रैल तक आवेदन किया जायेगा 2021 बिहार बोर्ड के जारी रिजल्ट में अपना रिजल्ट से असंतुस्ट है वो अपने किसी भी विषय में स्क्रूटिनी कर सकते है और उस विषय में दुबारा जाँच  कर  सकते है ! और अपना नंबर जाँच करवा कर अपना नंबर बढ़ सकते है ! 

Scrutiny Apply Charge 2021

बिहार बोर्ड के द्वारा स्क्रूटिनी की अप्लाई के लिए प्रति विषय 70 रूपया निर्धारियत किया गया है ! जितने भी विषय में स्कूटिनी के लिए अप्लाई कर सकते है ! 70 रूपया आपने एटीएम या डिबेट कार्ड क्रेडिट कार्ड या upi से अपना पेमेंट कर सकते है ! और जो भी विषय का आवेदन कर सकते है ! 


Scrutiny Result Date 2021

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर स्क्रूटिनी की प्रक्रिया 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते है अप्लाई करने के बाद रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा 2021 ! हर साल करीब 5 से 7 लाख छात्र छात्रा अप्लाई कर सकते है ! हर साल सभी छात्र छात्रा का नंबर भी बढ़या जाता है ! इसलिए आवेदन कर सकते है 

Scrutiny Result declare

Scrutiny Charge / Subject
70 रूपया प्रति विषय 
70 रूपया प्रति विषय  
12th Scrutiny Result 20


अप्रैल के अंतिम सप्ताह 
Download Notifection
Click Here 
12th Compartmental Form
Download 

कितने विषय में स्क्रूटिनी कर सकते है 

बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के स्क्रूटिनी के लिए आवेदन जितना भी विषय में चाहे कर सकते है सभी विषय के लिया अलग अलग चार्ज देना होगा प्रति विषय 70 रूपया निर्धारित किया गया है ! बिहार बोर्ड की ओर से कोई इसमें लिमिट नहीं लगाया गया है ! जितना मन चाहे उतना विषय में स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है ! 

How To Apply Scrutiny 2021

1.सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

2. यहां होमपेज पर बिहार बोर्ड 12th Scrutiny 2021 ऑनलाइन अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।

3.अब आपको बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटिनी 2021 का आवेदन फॉर्म में अपना विवरण भरना होगा।

4.बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटिनी 2021 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद बीएसईबी 12वीं स्क्रूटिनी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।

5. अंत में Bihar Board 12th Scrutiny 2021 आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।

6. उसके बाद रिजल्ट का इंतजार करें


Bihar board inter scrutiny 2021, Bihar board inter scrutiny date 2021, Bihar board 12th scrutiny apply 2021 how to apply scrutiny form 2021, Bihar board 12th scrutiny online apply 2021,, Bihar board scrutiny form 2021, bihar board 12th scrutiny form 2021, bseb 12th scrutiny 2020, inter scrutiny 2021, bihar board intermediate scrutiny 2021, bseb 12th how to register for scrutiny exam, scrutiny exam form apply


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt please let me know